नशे के सौदागरों की कमर तोडऩे का तरीका किया इजाद, नामी-बेनामी संपत्ति की होगी कुर्की, डबवाली हलके के तस्करो की गिनती सब से ऊपर
Dabwalinews.com
पुलिस विभाग ने नशे के सौदागरों की कमर तोडऩे का तरीका इजाद कर लिया है। नशा बेचकर जितनी भी नामी-बेनामी संपत्ति एकत्रित की है उसकी कुर्की कर नशे के सौदागरों पर गहरी चोट मारनी आरंभ कर दी है।
इसी के चलते अब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ओर कदम बढ़ा दिया है। पुलिस ने सिरसा जिला के 20 नशा तस्करों की चल-अचल संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पहले संपत्ति की कुर्की होगी और खरीद बेच कुछ भी नहीं कर पाएंगे। उपरोक्त नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा जिला के विभिन्न पुलिस थानों में 17 केस दर्ज है। एनडीपीएस की धारा 68 (एफ) के तहत पुलिस ने राजस्व विभाग की मदद से उक्त नशा तस्करों की संपत्ति का मूल्यांकन करवाया था। नामित नशा तस्करों के नाम 26 करोड़ 62 लाख 12 हजार रुपये की संपत्ति मिली। केस बनाकर नई दिल्ली में राजस्व विभाग में तैनात प्रशासक के पास भेजे थे। जहां से कार्रवाई की स्वीकृति मिल गई है।............................................
यूं होता है मूल्याकंन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव के पटवारी या मौजिज लोगों से संबंधित नशा तस्कर की प्रोपर्टी का विवरण लिया जाता है। परिवार के पास पहले कितनी संपत्ति थी। नशा बेचकर कितनी संपत्ति अर्जित की। मूल्यांकन में चल (वाहन), अचल (घर या जमीन) संपति, बैंक खातों में जमा पैसे का पता लगाया जाता है। मूल्यांकन रिपोर्ट को वेरिफाइ करवाने के बाद पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरु करती है।
इन तस्करों पर हो रही है कार्रवाई
1.अशोक कुमार पुत्र रतन लाल निवासी गांव मसीतां थाना शहर डबवाली
2. जगराज सिंह पुत्र चेत सिंह निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
3.गुरमीत सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
4.मलकीयत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
5. बलदेव सिंह उर्फ बल्ला निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
6. जगजीत सिंह उर्फ काला पुत्र दलीप सिंह निवासी किंगरे थाना ओढां हाल वार्ड नं. 19, मंडी डबवाली
7. प्रमोद कुमार पुत्र हंसराज अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 14, गली जस्सी हस्पताल वाली, डबवाली
8. हंसराज पुत्र गोमाराम निवासी खन्ना कालोनी, नजदीक चौकी खैरपुर, सिरसा
9. सतपाल उर्फ पाला पुत्र मस्तान सिंह निवासी जीवन नगर थेड़ी
10. रमेश कुमार पुत्र बशेसर लाल निवासी पटेल बस्ती, सिरसा
11. वीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव मल्लेकां शहर थाना सिरसा
12. नत्था सिंह पुत्र गुरदित्ता निवासी ढाणी दिलबाग सिंह गांव पनिहारी थाना सदर सिरसा
13. जगसीर सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी गांव रोहिडावाली थाना ओढ़ां
14. जोगिंद्र सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी भड़ोलांवाली थाना रानिया
15. सुखदेव सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी भड़ोलांवाली थाना रानियां
16. तेजा सिंह उर्फ गुरतेज सिंह निवासी रोड़ी
17. बलकरण सिंह पुत्र हरतेज सिंह वासी कुरंगावाली थाना रोड़ी
18. गुरमेल सिंह पुत्र हरतेज सिंह निवासी कुरंगावाली थाना रोडी
19. विक्की उर्फ जगजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव च_ा थाना सदर डबवाली
कुर्की के बाद सरकार के नाम हो जाएगी 26.62 करोड़ की प्रोपर्टी:डीएसपी
उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बैनीवाल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि नशा बेचकर अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने के लिए नशा तस्करों का केस दिल्ली में तैनात प्रशासक के पास भेजा गया था। वहां से स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रोपर्टी की नीलामी प्रक्रिया शुरु करने के आदेश दिए है। नशा तस्करों की करीब 26.62 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी कुर्की के बाद सरकार के नाम हो जाएगी।
पुलिस विभाग ने नशे के सौदागरों की कमर तोडऩे का तरीका इजाद कर लिया है। नशा बेचकर जितनी भी नामी-बेनामी संपत्ति एकत्रित की है उसकी कुर्की कर नशे के सौदागरों पर गहरी चोट मारनी आरंभ कर दी है।
इसी के चलते अब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ओर कदम बढ़ा दिया है। पुलिस ने सिरसा जिला के 20 नशा तस्करों की चल-अचल संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पहले संपत्ति की कुर्की होगी और खरीद बेच कुछ भी नहीं कर पाएंगे। उपरोक्त नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा जिला के विभिन्न पुलिस थानों में 17 केस दर्ज है। एनडीपीएस की धारा 68 (एफ) के तहत पुलिस ने राजस्व विभाग की मदद से उक्त नशा तस्करों की संपत्ति का मूल्यांकन करवाया था। नामित नशा तस्करों के नाम 26 करोड़ 62 लाख 12 हजार रुपये की संपत्ति मिली। केस बनाकर नई दिल्ली में राजस्व विभाग में तैनात प्रशासक के पास भेजे थे। जहां से कार्रवाई की स्वीकृति मिल गई है।............................................
यूं होता है मूल्याकंन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव के पटवारी या मौजिज लोगों से संबंधित नशा तस्कर की प्रोपर्टी का विवरण लिया जाता है। परिवार के पास पहले कितनी संपत्ति थी। नशा बेचकर कितनी संपत्ति अर्जित की। मूल्यांकन में चल (वाहन), अचल (घर या जमीन) संपति, बैंक खातों में जमा पैसे का पता लगाया जाता है। मूल्यांकन रिपोर्ट को वेरिफाइ करवाने के बाद पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरु करती है।
इन तस्करों पर हो रही है कार्रवाई
1.अशोक कुमार पुत्र रतन लाल निवासी गांव मसीतां थाना शहर डबवाली
2. जगराज सिंह पुत्र चेत सिंह निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
3.गुरमीत सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
4.मलकीयत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
5. बलदेव सिंह उर्फ बल्ला निवासी गांव जंडवाला जाटान थाना ओढ़ां
6. जगजीत सिंह उर्फ काला पुत्र दलीप सिंह निवासी किंगरे थाना ओढां हाल वार्ड नं. 19, मंडी डबवाली
7. प्रमोद कुमार पुत्र हंसराज अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 14, गली जस्सी हस्पताल वाली, डबवाली
8. हंसराज पुत्र गोमाराम निवासी खन्ना कालोनी, नजदीक चौकी खैरपुर, सिरसा
9. सतपाल उर्फ पाला पुत्र मस्तान सिंह निवासी जीवन नगर थेड़ी
10. रमेश कुमार पुत्र बशेसर लाल निवासी पटेल बस्ती, सिरसा
11. वीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव मल्लेकां शहर थाना सिरसा
12. नत्था सिंह पुत्र गुरदित्ता निवासी ढाणी दिलबाग सिंह गांव पनिहारी थाना सदर सिरसा
13. जगसीर सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी गांव रोहिडावाली थाना ओढ़ां
14. जोगिंद्र सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी भड़ोलांवाली थाना रानिया
15. सुखदेव सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी भड़ोलांवाली थाना रानियां
16. तेजा सिंह उर्फ गुरतेज सिंह निवासी रोड़ी
17. बलकरण सिंह पुत्र हरतेज सिंह वासी कुरंगावाली थाना रोड़ी
18. गुरमेल सिंह पुत्र हरतेज सिंह निवासी कुरंगावाली थाना रोडी
19. विक्की उर्फ जगजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव च_ा थाना सदर डबवाली
कुर्की के बाद सरकार के नाम हो जाएगी 26.62 करोड़ की प्रोपर्टी:डीएसपी
उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बैनीवाल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि नशा बेचकर अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने के लिए नशा तस्करों का केस दिल्ली में तैनात प्रशासक के पास भेजा गया था। वहां से स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रोपर्टी की नीलामी प्रक्रिया शुरु करने के आदेश दिए है। नशा तस्करों की करीब 26.62 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी कुर्की के बाद सरकार के नाम हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment