डबल इंजन वाली हरियाणा सरकार के लिए एक फुटपाथ हटाना भी है चुनौती: अमित सिहाग
Dabwalinews.com
मौजूदा चल रहे विधानसभा सत्र में ओढ़ा बस स्टैंड के वर्ष 2019 में बनने के बावजूद शूरू न होने के मुद्दे को हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जोरदार ढंग से उठाया।विधानसभा में विधायक अमित सिहाग ने ट्रांसपोर्ट विभाग के मंत्री मूल चंद शर्मा से प्रश्न किया कि वर्ष 2019 में एनएच 54 पर ओढ़ा में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था लेकिन आज तक वो शूरू नही हो पाया है और कब तक इसे शूरू कर दिया जाएगा। विधायक के इस सवाल के जवाब पर सरकार का लाचार और नकरात्मक रवैया सामने आया। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि सड़क पर फुटपाथ होने के कारण डबवाली से आने वाली बसें बस स्टैंड के अंदर नहीं जा सकती जिस कारण अभी तक इसको शूरू नही किया जा सका। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि कई बार जीएम रोडवेज द्वारा एनएचएआई को अपील की गई है लेकिन फुटपाथ से रास्ता निकालने के लिए अभी तक एनएचएआई से अप्रूवल नही मिल पाई है। उन्होेंने कहा कि अप्रूवल मिलते ही वो रास्ता निकाल कर बस स्टैंड शूरू कर देंगे। इस पर टिप्पणी करते हुए विधायक सिहाग ने कहा कि जो लोग बार बार डबल इंजन की सरकार का दम भरते हैं उनके लिए एक फुटपाथ हटा आमजन को सहुलियत देना भी एक चुनौती बनी हुई है। सिहाग ने कहा कि एनएचएआई ऑथर्टी केन्द्र सरकार के अंतर्गत आती है और केंद्र में भाजपा सरकार है और हरियाणा में भी भाजपा जजपा की सरकार है लेकिन फिर भी अभी तक एक फुटपाथ हटाना ही इनके लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। सिहाग ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि किस प्रकार से सरकार ने जनता के पैसे को व्यर्थ किया है। उन्होंने कहा कि डबवाली में नई सब्जी मण्डी की तरह ही इस बस स्टैंड को भी शूरू कर पाना सरकार के लिए असंभव सा लगता है। सिहाग ने कहा कि अगर काम करने की मंशा हो तो कोई भी काम मुश्किल नही होता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विपक्षी विधायक होने पर भी उन्होंने मेहनत कर बरसों से ट्रैफिक जाम का कारण बनने वाले डबवाली के गोल चौंक को छोटा करने और साथ ही स्लिप रोड आदि की मंजूरी एनएचएआई से ले ली है जिसका काम भी शूरू हो चुका है लेकिन हैरानी की बात है कि एक सरकार के मंत्रालय द्वारा एक फुटपाथ से रास्ता निकलवाना भी मुश्किल हुआ पड़ा है।
इस मुद्दे को पहले भी मैं संबंधित विभाग के समक्ष व्यक्तिगत रुप से उठा चुका हूं। सरकार की लाचारी को देखते हुए मैं इस पर और अधिक प्रयास करुंगा ताकि जनता के पैसे से बने बस स्टैंड को शुरू करवाया जाए एवम् आमजन को सुविधा मिल सके।: अमित सिहाग, विधायक डबवालीSource Link - Removal of a footpath is also a challenge for the double engine Haryana government: Amit Sihag
No comments:
Post a Comment