जिलाध्यक्ष मसीतां बोले, अब डिप्टी सीएम को सीएम बनाने का सामूहिक दायित्व
Dabwalinews.com
जननायक जनता पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक शेरवाल ने शनिवार को पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ कालांवाली हलके के गांवों कालांवाली, जलालआना, चकेरियां, देसूजोधा, गदराना, तख्तमल, पक्का शहीदां, दादू, कमाल, कुरंगावाली, सिंघपुरा आदि में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को आगामी 9 दिसंबर को जिला झज्जर में होने वाली जनसरोकार रैली का न्यौता दिया। इस दौरान अशोक शेरवाल ने कहा कि 9 दिसंबर को जिला झज्जर में होने वाली जनसरोकार रैली को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह है और वे बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेने को उत्सुक हैं। शेरवाल ने कहा कि कल्याणकारी नीतियों के बूते प्रदेशभर में राजनीतिक क्षेत्र में खास मुकाम बना चुकी जेजेपी का झज्जर में तीसरा स्थापना दिवस है जिसके लिए पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता आमजन से संपर्क साधकर उन्हें इस रैली का न्यौता दे रहे हैं। प्रदेश संयोजक अशोक शेरवाल ने कहा कि जेजेपी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के सपनों, सिद्धांतों पर आधारित राजनीतिक पार्टी है जिसका मुख्य ध्येय प्रदेश के विकास के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है और पार्टी इसी सिद्धांत पर चलते हुए अपने लक्ष्य को पूरा कर रही है। ग्रामीणांचल से शहर में स्थापित कॉलेजों में पढऩे आने वाली बेटियों की सुविधा के लिए निशुल्क बस सेवाओं का संचालन, प्रदेश के निजी औद्योगिक संस्थानों में हरियाणा के शिक्षित बेरोजगारों के लिए 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था, पंचायत स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आरक्षण की सुविधा, महिलाओं के नाम राशन डिपुओं को खोलकर उन्हें आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने जैसे अनेकानेक कार्य जेजेपी ने प्राथमिकता के आधार पर किए हैं। जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने इस अवसर पर ग्रामीणों को जनसरोकार रैली का न्यौता देते हुए कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में लोकहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं और यही वजह है कि कम आयु में वे केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में चर्चित राजनेता के रूप में विख्यात हैं। जनसेवा को ही अपनी राजनीति का आधार मानने वाले दुष्यंत सिंह चौटाला सिरसा जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा में ही समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं जिसका परिणाम विकसित हरियाणा के रूप में देखा जा सकता है। जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने ग्रामीणों को जनसरोकार रैली में अधिकाधिक संख्या में आने का न्यौता देते हुए कहा कि आने वाले समय में हम सबका दायित्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बागडोर सौंपना है जिसके लिए सबको सामूहिक रूप से डॉ. अजय सिंह चौटाला व दुष्यंत सिंह चौटाला को मजबूत बनाना होगा। शनिवार को इस जनसंपर्क अभियान में जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा, जेजेपी के जिला प्रभारी सुरेंद्र बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सकताखेड़ा, जिला कार्यालय सचिव डॉ. हरिसिंह भारी, एससी सेल के जिला संयोजक निर्मल मलड़ी, सवाई सिंह सुरतिया, शगनजीत सिंह कुरंगावाली, सुखपाल सिंह गदराना, सुखमंदर सिहाग, कालांवाली मंडी से विनोद मितल, बिट्टू मौजगढ़, संदीप बिज्जुवाली सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source Link - District President Masitan said, now the collective responsibility of making Deputy CM as CM
No comments:
Post a Comment