पूरा वर्ष अध्यापकों की आनलाइन ट्रेनिंग और तीसरी लहर का खतरा फैला तो आफलाइन ट्रेनिंग थोपी

एक तरफ विद्यार्थियों की सैट-3 परीक्षाएं शुरू दूसरी तरफ अध्यापकों को दो दिवसीय आफलाइन ट्रेनिंग के नाम पर विद्यालयों से बाहर उलझाया ।
Dabwalinews.com
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सिरसा के जिला प्रधान गुरमीत सिंह, जिला सचिव बूटा सिंह व जिला प्रैस सचिव कृष्ण कायत ने प्रैसनोट जारी करते हुए बताया कि निदेशक शिक्षा विभाग हरियाणा के साथ हुई बात में यूनियन की मांग अनुसार कोरोना आपदा के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई की क्षतिपूर्ति करने के लिए अध्यापकों को आनलाईन कार्यों, योजनाओं व ट्रेनिंग इत्यादि में न उलझाने पर सहमति बनी थी ताकि अध्यापक पूरा समय पूर्ण मनोयोग से विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में आई गिरावट को सुधार सकें|तमाम प्रयासों के बावजूद शिक्षा विभाग अपने तुगलकी
फरमान जारी करने से बाज नहीं आ रहा है । पूरे वर्ष कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए सेवा कालीन प्रशिक्षण / निष्ठा ट्रेनिंग आनलाईन दी गई और अब जबकि कोरोना की तीसरी लहर फैलने के कयास लगाए जा रहे हैं व पूरे देश में ओमिक्रान वैरिएंट के केस मिल रहे हैं जिस कारण विभाग पूरी क्षमता के साथ पूरा समय स्कूल खोलने से कतरा रहा है और इतनी ठंड में भी स्कूल समय में बदलाव नहीं किया गया है परंतु दूसरी तरफ ऐसे नाजुक समय में फीडबैक सैशन के नाम पर सभी अध्यापकों की दो दिवसीय आफलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है । 13-14 दिसंबर को दो दिवसीय ट्रेनिंग के बाद 15-16 दिसंबर को भी दो दिवसीय आफलाइन ट्रेनिंग के लिए बैच शुरू कर दिए गए हैं । हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 दिसंबर से स्कूलों में विद्यार्थियों की सैट -3 की परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं ऐसे समय में अध्यापकों को आफलाइन ट्रेनिंग में घसीटना और भी ज्यादा अप्रासंगिक बन जाता है ।
कोरोना काल के कारण डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित रही है और अब मुश्किल से विद्यार्थी आने लगे हैं व वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्यापकों को विद्यार्थियों के साथ निरंतर मेहनत की आवश्यकता है इसलिए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ मांग करता है कि कोरोना हिदायतों को ध्यान में रखते हुए इस आफलाइन ट्रेनिंग की ड्रामेबाजी को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए या फिर सैट -3 परीक्षाओं के संपन्न होने तक इन्हें स्थगित कर दिया जाए । इसके अलावा यह भी मांग करता है कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन समय सारिणी अनुसार विद्यार्थियों की पूरी क्षमता सहित स्कूल खोले जाएं व सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों आनलाईन आफलाइन ट्रेनिंग इत्यादि पर भी रोक लगाई जाए ।
Source Link - Online training of teachers throughout the year and if the threat of third wave spread, then offline training was imposed.

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई