न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों ने पार्किंग शुरु करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय मेें ज्ञापन सौंपा
Dabwalinews.com
डबवाली- न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों ने बुधवार को डबवाली व्यापारी संगठन के बैनर तले न्यू बस स्टैंड रोड पर बनी पार्किंग की शुरु करने की मांग को लेकर व्यापारी नेता नरेश सेठी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय मेें ज्ञापन सौंपा। एसडीएम की अनुपस्थिति में रीडर धर्मपाल ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि साल 2014 में तत्कालीन एसडीएम व रोड़वेज के जीए सतीश सैनी ने न्यू बस स्टैंड रोड पर बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए बस स्टैंड की खाली पड़ी पिछली जगह में नगर परिषद की सहायता से न्यू बस स्टैंड रोड पर एक पार्किंग का निर्माण किया था। पिछले 8 सालों से यह पार्किंग चल रही थी। अचानक ही पार्किंग को बंद कर दिया और नगर परिषद द्वारा कराए गए निर्माण को तोड़ दिया। यह पार्किंग डबवाली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को काफी हद तक संभाल रही थी। पार्किंग बंद होने से अब गाडिय़ां इधर-उधर खड़ी हो रही है। और न्यू बस स्टैंड रोड पर भयानक जाम की स्थिति बनी रहती है। यह रोड बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन से जोडऩे का मुख्य रास्ता है। और शहर का मुख्य रोड़ है। अब इस रोड से पार्किंग बंद होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल हो रहा है। कृपया उक्त जगह को पार्किंग के लिए खुलवाया जाए। हम पहले भी प्रशासन से इस पार्क की मांग कर चुके हैं। दुकानदारों और शहर वासियों के बार-बार निवेदन के बावजूद भी प्रशासन द्वारा पार्किंग को खुलवाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया। जल्द ही हमारी मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया गया और पार्किंग को नहीं खुलवाया गया तो हमें धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ट्रैफिक जाम को लेकर शहरवासियों को आ रही दिक्कत को देखते हुए पार्किंग को जल्द से जल्द खोला जाए। ज्ञापन देने उपरांत नरेश सेठी ने बताया कि न्यू बस स्टैंड रोड़ पर पार्किंग पिछले कई महीनों से बंद होने के कारण ट्रैफिक समस्या गंभीर हो चुकी है। इस वजह से बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिस कारण दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसे लेकर पहले भी प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सुनवाई नहीं हुई तो डबवाली व्यापारी संगठन द्वारा न्यू बस स्टैंड रोड़ पर पार्किंग स्थल के समक्ष आगामी 21 दिसंबर मंगलवार को धरना देकर रोष जताया जाएगा। इस अवसर पर डा. सोना राम सचदेवा, अशोक वधवा, राज बब्बर, अंकुर सेतिया, नवीन चावला, संजय जग्गा, हरप्रीत टेलर, मोनू कालड़ा, रमन गर्ग, विक्की शर्मा, अशोक बांसल, सोनू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Shopkeepers of New Bus Stand Road submitted memorandum to SDM office demanding to start parking
No comments:
Post a Comment