सोनी चैनल का अवैध रूप से प्रसारण करने पर केबल आपरेटर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Dabwalinews.com
सिरसा। रानियां पुलिस ने गांव केहरवाला स्थित मैसर्ज न्यू सिटी केबल नेटवर्क के संचालक विक्रम के खिलाफ भादंसं की धारा 379, 403, 420 तथा कॉपी राइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।घनौर मंडी (लुधियाना) निवासी जुगनू चित्रा पुत्र केसर देव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एजेंसी का सोनी चैनल से अनुबंध है। उनकी एजेंसी द्वारा केबल आपरेटरों से अनुबंध करके उन्हें सोनी द्वारा प्रसारित पे-चैनल प्रदान किए जाते है। केहरवाला निवासी विक्रम द्वारा वर्ष 2018 में उनकी एजेंसी के साथ इस बारे में अनुबंध किया गया था। जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया। इस अनुबंध के माध्यम से वह अपने केबल नेटवर्क के माध्यम से दर्शकों को सोनी के चैनल का प्रसारण करता था। शिकायत में बताया कि विक्रम से हुआ अनुबंध पूरा होने के बाद कंपनी की ओर से उसे 30 जुलाई 2021 को नोटिस भी दिया गया। मगर, उसने इसकी फीस अदा नहीं की और अवैध रूप से सोनी के पे-चैनल का प्रसारण खारियाखंड, केहरवाला में किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment