गुरु नानक कॉलेज के कॉमर्स विभाग द्वारा विद्यार्थियो को आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, किलियांवाली का दौरा करवाया

Dabwalinews.com
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के कॉमर्स विभाग द्वारा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में डॉ. सीमा जिंदल, प्रो. प्रिंस सिंगला, प्रो. आशीष बाघला,मैडम नेहा ठाकुर, प्रो. माणिक जिंदल ने विद्यार्थियो को आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मंडी किलियांवाली का दौरा करवाया।डॉ. सीमा जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक मेनेजर श्री पियूष गर्ग ने विद्यार्थियो को बैंकिंग गतिविधियो सम्बंधित विभिन्न विषयों जैसे- ई-बैंकिंग, ई-चेक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , मोबाइल बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर, चेक ट्रंकेशन सिस्टम, कोर बैंकिंग सोल्यूशन, योनो, VKYC, RTGS, NEFT, SIP, म्यूचुअल फंड, बचत खाता व चालू खाता आदि की जानकारी दी और विद्यार्थियों को वाउचर भरना व ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना सिखाया। विद्यार्थियों ने श्री पियूष जी से पढ़ाई ऋण से सबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। छात्रों ने ऋण प्रक्रिया, ऋण के प्रकार, सार्वजनिक भविष्य निधि आदि से संबंधित अपने प्रश्नों के बारे में पूछा।अंत में छात्रों ने अपनी कक्षाओं में जो कुछ पढ़ा था, उसका यह व्यावहारिक अनुभव पाकर बहुत प्रसन्न हुए। प्राचार्य डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर ने वाणिज्य विभाग के इस प्रयास की सराहना की और शाखा प्रबंधक श्री पीयूष गर्ग को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसमें कुल 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Source Link - The Commerce Department of Guru Nanak College made the students visit State Bank of India, Kilianwali today.

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई