विधानसभा में उठाई मांग, बोले डबवाली अग्निकांड कभी न भूले जाने वाली त्रासदी: अमित सिहाग

Dabwalinews.com
अग्निकांड स्मारक को राजकीय स्मारक घोषित करवाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं अमित सिहाग 23 दिसंबर 1995 को डबवाली में हुए अग्निकांड की याद में अग्निकांड स्मारक पर आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह एवम् हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जाकर बिछुड़ी रूहों को अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में अपने संबोधन में विधायक सिहाग ने कहा कि डबवाली अग्निकांड कभी न भूलने वाली त्रासदी है जिसमें 442 लोगों को काल ने निगल लिया और अनेक लोग इसमें घायल हुए जो आज भी इसका संताप भुक्त रहे हैं। सिहाग ने बताया कि पहले वर्ष 2012 में उनके पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह जी ने स्मारक स्थल के लिए बीआरजीएफ के माध्यम से लाईब्रेरी के लिए 25 लाख रुपए मंजूर करवा लाईब्रेरी स्थापित करवाई थी और उसके बाद कुछ माह पहले उन्होंने आर्थिक अभाव के कारण बंद पड़ी उपमंडल लाइब्रेरी को अग्निकांड स्मारक स्थित ई लाइब्रेरी में, समायोजित करवाया है, जिसके चलते अब लाईब्रेरी को उच्चतर शिक्षा विभाग संचालित करेगा।जिससे जहां आर्थिक सहयोग के साथ साथ बेहतर पुस्तकें लाइब्रेरी को मिलेंगी वहीं विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इंटरनेट, पुस्तकें, अखबार आदि की सुविधा मिलेगी!
अमित सिहाग ने बताया कि इसी कड़ी में फायर विक्टम एसोसिएशन की तरफ से विनोद बंसल एवम् अन्य साथियों ने इस समारक को राजकीय स्मारक घोषित करवाने के लिए उनके समक्ष मांग रखी थी जिसके बाद उन्होंने इसके लिए प्रयास शुरू किए थे। विधायक ने कहा कि वो डबवाली अग्निकांड स्मारक स्थल को राजकीय स्मारक घोषित करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और पिछले साल उन्होंने विधानसभा में इसके लिए बकायदा आवाज बुलन्द की थी। सिहाग ने कहा कि तब सरकार ने डबवाली नगरपरिषद से इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर भिजवाने की बात कही थी जिस पर प्रस्ताव पारित करवा जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेज दिया गया था।
सिहाग ने कहा कि इस बार फिर से उन्होंने इस संदर्भ में विधानसभा में प्रश्नकाल में सरकार से जवाब मांगा था जिसके जवाब में सरकार द्वारा कहा गया है कि नगरपरिषद द्वारा भेजा प्रस्ताव मिल गया है लेकिन एक विस्तार पूर्वक परपोजल भेजने की जरूरत है। सिहाग ने कहा कि वो जल्द ही नगरपरिषद से परपोजल तैयार करवा सरकार को भेजने का काम करेगें ताकि जल्द से जल्द इस स्मारक को राजकीय स्मारक घोषित करवाया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई