ऑक्सिजन प्लांट को पूरी तरह कारगर करने में जुटे विधायक अमित सिहाग

स्वास्थ विभाग के एसीएस से मुलाकात कर सामान्य अस्पताल के लिए अलग इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, अल्ट्रासाउड मशीन व एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाने की उठाई मांग
Dabwalinews.com
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकरोम के बढ़ रहे केसों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग डबवाली में स्थापित ऑक्सिजन प्लांट के पूरी तरह कारगर करने सहित अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए ज़रूरी अन्य उपकरणों को पूरा करवाने के लिए जुट गए हैं।इसी कड़ी में उन्होंने स्वास्थ विभाग के एसीएस से मुलाकात की एवम् एक ज्ञापन भी सौंपा।इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि ओमिक्रोम के बढ़ रहे केसों को देख कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ गई है लेकिन डबवाली के सामान्य अस्पताल में इससे लड़ने के लिए ज़रूरी उपकरणों की कमी के साथ साथ उनके प्रयासों से अस्पताल में प्राइवेट कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया ऑक्सिजन प्लांट भी पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने प्लांट स्थापित करने वाली कम्पनी के विशेषज्ञों को बुलाकर इसकी जांच करवाई थी जिस में पाया गया था कि अस्पताल का बिजली लोड ज्यादा होने के कारण प्लांट को पर्याप्त बिजली न मिलने के चलते प्लांट ट्रिप कर जाता है और 24 घंटे चल नहीं पाता जिससे ऑक्सिजन उत्पादन में दिक्कत आती है।
सिहाग ने एसीएस को बताया कि ऑक्सिजन प्लांट को 24 घंटे चलाने के लिए अस्पताल में अलग से इलेक्टिरिक सब स्टेशन लगाने की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपके कार्यालय में पत्र भेज कर पहले भी अस्पताल के लिए अलग से इलैक्ट्रिक सब स्टेशन लगाने की मांग की थी जिस पर वर्ष 2019 में प्रशाशनिक मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन पैसा गलत हैड में चले जाने के कारण लेप्स हो गया था। सिहाग ने एसीएस से फिर से अस्पताल में अलग इलैक्ट्रिक सब स्टेशन लगाने के लिए राशि जारी करने का अनुरोध किया।
अमित सिहाग ने एसीएस श्री अरोड़ा को बताया कि डबवाली सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित थी लेकिन उसे अंबाला स्थांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मशीन वापिस लाने के लिए उन्होंने विधानसभा में भी आवाज़ उठाई थी जिस पर माननीय स्वास्थ मंत्री द्वारा मशीन वापिस डबवाली भेजने का आश्वाशन दिया गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी मशीन उपलब्ध नही हो पाई है। विधायक ने इसके साथ एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाने की भी मांग एसीएस के समक्ष रखते हुए बताया कि एक्सरे मशीन के अभाव में मरीज को 60 किलोमीटर दूर सिरसा रैफर कर दिया जाता है। उन्होंने एसीएस को बताया कि एक्सरे मशीन के लिए 674240 रुपए की प्रशाशनिक मंजूरी मिली हुई है लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
सिहाग ने अधिकारी से कहा कि उनका मकसद है कि कोरोना की दुसरी लहर की तरह सम्भावित तीसरी लहर में सुविधाओं के अभाव में किसी की जान न जाए इसलिए उनकी उपरोक्त तीनों मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि सम्भावित लहर आने से पहले कोरोना से लड़ने के लिए ज़रूरी तैयारी हो सके। इसके साथ ही उन्होंने दांतों के इलाज के लिए सी आर्म आर्थो और डेंटल चेयर की भी मांग रखी।
विधायक की सभी मांगों को एसीएस श्री राजीव अरोड़ा द्वारा जायज ठहराते हुए तुरंत विभागीय अधिकारियों मौके पर बुला को मांगों को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। मुलकात के बाद विधायक ने बताया कि मुलाकात सार्थक रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी और डबवाली के सामान्य अस्पताल में अलग इलैक्ट्रिक सब स्टेशन, अल्ट्रासाऊंड मशीन व एक्सरे मशीन विभाग द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी जिससे कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से लड़ने में सहायता मिलेगी।
Source Link - MLA Amit Sihag engaged in making oxygen plant fully functional

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई