बिश्नोई समाज द्वारा दिल्ली से लौटे डबवाली इलाके के किसान प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत व अभिनंदन
Dabwalinews.com
डबवाली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापिस लेने सहित किसानों की अन्य मांगें मानने पर दिल्ली बॉर्डर से लौट रहे किसानों का देश में जगह जगह स्वागत हो रहा है।इसी कड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में डबवाली की बिश्नोई धर्मशाला में रविवार को बिश्नोई समाज द्वारा दिल्ली से लौटे डबवाली इलाके के किसान प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर दिल्ली से लौटे किसानों को फूल मालाएं पहनाई व सभी ने एक दूसरे को जीत की शुभकामनाएं दी।रविवार को क्षेत्र के किसानों ने बिश्नोई धर्मशाला से विजय यात्रा शुरू की और बस स्टैंड , मलोट रोड़, सब्जी मंडी में होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचे जहां सभी जत्थेबंदियों ने शहीदों को माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद मेन रोड, गोल बाजार से होते हुए गांधी चौक में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर रेलवे फाटक से अनाज मंडी रोड़, अनाज मंडी बी ब्लॉक से होकर शहीद माता अमृता देवी रोड़ होते हुए वापस बिश्नोई धर्मशाला में पहुंचकर श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान किसानों व स्वागत करने आए सभी प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने किसानों की जीत पर लड्डू बांट कर व नाच गाकर खुशी जताई। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान संगठन के पदाधिकारी जसवीर सिंह भाटी, मलकीत सिंह खालसा, राजेश लखुआना, राकेश नेहरा, मिठ्ठु कंबोज, बलबीर चठ्ठा, विजय कंबोज, अमरीक बिश्नोई, सुखविंद्र सिंह चंदी, हरियाणा किसान एकता के गुरप्रेम सिंह, बिश्नोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई, रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार, लाभ सिंह मटदादू, बिंदर सिंह सक्ताखेड़ा, बिकर सिंह सक्ताखेड़ा, गुरमेल सिंह मान, हर्षवर्धन गोदारा, बजरंग व सुरेंद्र कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे।
Source Link - Grand welcome and felicitation of farmer representatives of Dabwali area returned from Delhi by Bishnoi society
No comments:
Post a Comment