गांव लोहगढ़ में लगे आंखों व चमड़ी के फ्री चेकअप कैंप का डॉ केवी सिंह ने किया शुभारंभ

संस्थाओं द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम: डॉ केवी सिंह
Dabwalinews.com
गांव लोहगढ़ में सीनियर सिटीजन काउंसिल मंडी डबवाली,आर्य समाज महाशा धर्मशाला,दशमेश स्पोर्ट्स क्लब लोहगढ़, शहीद ऊधम सिंह लाईब्रेरी लोहगढ़, रोटरी क्लब द्वारा सरकारी स्कूल लोहगढ़ में आंखों, चमड़ी एवम् दर्द के रोगों के फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे।कैंप में चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ पारुल गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नीति गर्ग, दर्द विशेषज्ञ डॉ बृजेश गर्ग ने आए हुए करीब 250 से ज्यादा मरीजों की जांच की और जरूरतमंद लोगों को दवाई दी और कई मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया। अपने संबोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा कि उपरोक्त संस्थाआें द्वारा नेक कार्य आरम्भ किया गया है जिसके तहत् पहले गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा जी मंडी डबवाली, दुर्गामंदिर डबवाली में जांच कैंप का आयोजन किया गया है जो की बहुत ही सरहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हर काम सरकार नही कर सकती ऐसे में इन संस्थाओ द्वारा जो जरूरतमंद लोगों का इलाज़ का बीड़ा उठाया है इसके लिए वो उनका धन्यवाद भी करते हैं क्योंकि ऐसे कैंपों के माध्यम से आम जरूरतमंद आदमी अपनी जांच करवा इलाज़ करवा सकता है। संस्थाआें के पदाधिकारियों ने डा सिंह को हल्के के विभिन्न गांवों में ऐसे फ्री जांच कैंप आयोजित कर जरूरतमंद लोगों का इलाज़ करने का विश्वास दिलाया जिस पर डॉ सिंह ने उनका इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया। संस्थाओं द्वारा डॉ सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन काउंसिल मंडी डबवाली के फाउंडर डॉ जयमुनि गोयल, अशोक गर्ग प्रधान, जनरल सेक्रेटरी हंसराज लखोत्रा, आर्य समाज मंदिर कमेटी लोहगढ़ के के प्रधान गिंदरपाल मोटन, अमरजीत मोटन,बॉबी, शहीद ऊधम सिंह लाईब्रेरी से रमेश कुमार सचदेवा, सरपंच कीरत सिंह मान, गुरबक्श सिंह चेयरमैन, गुरमीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रिंसिपल निर्मल सिंह गंगा, दशमेश स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य एवम् रामकरण मोटन, प्रदीप कैथ सहित स्कूल स्टाफ एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Source Link - Dr. KV Singh inaugurated free eye and skin checkup camp in village Lohgarh

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई