किसानों को मिली जीत पर अनाज मंडी मुनीम एसोसिएशन द्वारा किसान प्रतिनिधियों का किया गया जोरदार स्वागत

Dabwalinews.com
डबवाली-किसानों को मिली जीत पर अनाज मंडी मुनीम एसोसिएशन द्वारा रविवार को दिल्ली से लौटे राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रधान जसवीर सिंह भाटी व अन्य किसान प्रतिनिधियों का डबवाली अनाज मंडी के बी-ब्लॉक में गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
मुनीम एसोसिएशन के प्रधान मुकेश जोशी ने किसान नेताओं को फूल मालाएं पहनाई व केंद्र सरकार द्वारा तीन काले कृषि कानून सहित अन्य मांगें पूरी होने पर किसान नेताओं को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया गया।इस अवसर पर किसान नेता जसवीर भाटी ने यूनियन प्रधान मुकेश जोशी को भी सम्मानित किया व एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भी आंदोलन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने मुनीम यूनियन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य गणों को काले कृषि कानून के विरोध में संघर्ष के दिनों में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बधाई दी। मुनीम यूनियन की ओर से भी किसान संगठन प्रधान जसवीर सिंह भाटी को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी किसानों के साथ पूरा सहयोग व समर्थन बना रहेगा। इस मौके पर सरप्रस्त अजय शर्मा, सुभाष ग्रोवर, सतीश ग्रोवर, मुख्य प्रवक्ता कुलविंदर जोईया, संगठन मंत्री अजय भांड, अशोक चतुर्वेदी, संदीप बजाज, हरीश सेठी व अन्य मुनीम उपस्थित थे।
Source Link - On the victory of the farmers, the farmers' representatives were warmly welcomed by the Anaj Mandi Accountants Association

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई