रंगड़ी रोड पर डीटीपी ने चलाई जेसीबी, भारी सुरक्षा बल के साथ अवैध निर्माण गिराया

Dabwalinews.com
सिरसा। जिला नगर योजनाकार राजकीर्ती की अगुवाई में वीरवार को विभाग द्वारा जोरदार कार्रवाई अमल में लाई गई।विभागीय टीम ने दलबल के साथ रंगड़ी रोड पर अवैध निर्माण को ढहाने का कार्य किया। टीम में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात था। टीम ने रंगड़ी रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में बनाई गई चारदीवारी व नींवों को ढहा दिया। इसके बाद यहां पर एक आरे और अन्य निर्माण को ढहाने के लिए जेसीबी की मदद ली। विभागीय टीम का विरोध भी किया गया, मगर पुलिस बल की उपस्थिति में अभियान बिना रूके जारी रहा।
समाचार लिखे जाने तक विभाग की कार्रवाई जारी थी।वर्णनीय है कि सिरसा शहर के हर ओर कोलोनाइजरों ने अवैध कालोनियां बसाने का काम किया हुआ है। ऐसे लोगों द्वारा कृषि भूमि को कम कीमत पर खरीदकर वहां पर प्लॉट अथवा दुकानें काटकर ऊंचे दामों पर बेची जाती है। अनजान लोग इन अवैध काटी गई कालोनियों में अपनी जमा पूंजी फंसा लेते है। इसके बाद वे मूलभूत सुविधाओं-बिजली, पानी, सीवर, गली-नाली की मांग करने लगते है। जिन्हें मुहैया करवाना शासन-प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई