समाज व देश की तरकी के लिए नशा मुक्त समाज अति आवश्यक---डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल
Dabwalinews.com
समाज व देश की तरक्की के लिए नशा मुक्त समाज अति आवश्यक है। उक्त विचार डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान गांव देसू जोधा, सावंत खेड़ा ,शेरगढ़ व जोगेवाला में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उस कथन को भी दोहराया की असली हिंदुस्तान गांव में बसता है। इसलिए समस्त ग्रामीण नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर अपने बच्चों की शिक्षा और उनके अच्छे पालन-पोषण पर ध्यान केंद्रित करें ताकि वे शिक्षा व खेल कूद में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव व मां बाप का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि.पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" की सफलता के लिए ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है। नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने ग्रामिणों से कहा की नशा बेचने वालों की सुचना टोल फ्री नंबर 18001207229 पर दें । इसके अलावा नशा बेचने वालों की सुचना हैल्प लाइन नंबर 88140-22600 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भी दें सकतें है । इस अवसर पर उन्होंने साइबर क्राइम व डायल 112 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने ग्रामीणों से आहावान किया की वे गांव में ठीकरी पहरा लगवाना सुनिश्चित करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। कुलदीप सिंह बेनीवाल ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान मौजूद व्यक्तियों से कहा कि वेअपने बच्चो की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और नशे जैसी समाजिक बुराई से दुर रहने के लिए सचेत करें । उन्होंने युवाओं से भी आहावान किया कि वे नशे से दुर रहकर शिक्षा,खेल कुद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । डीएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में अपना भाई चारा मजबुत करें तथा छोटे मोटे आपसी झगड़े व मन-मुटाव के मामलें पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें ताकि उनका गांव में भाईचारा मजबूत रहे । इस अवसर पर थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश व देसू जोधा चौकी इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार भी मौजूद रहे ।
Source Link - Drug free society is very important for the progress of society and country---DSP Kuldeep Singh Beniwal
No comments:
Post a Comment