हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

डबवाली- लायंस क्लब मंडी डबवाली सुप्रीम ने प्रधान डॉक्टर अश्विनी सचदेवा की अगुवाई में चौटाला रोड़ बस स्टेंड के पास वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए।साथ ही वाहनों चालकों को संदेश दिया की धुंध के मौसम को देखते हुए वो यातायात के नियमों की पालना करें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके ।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रवि मोंगा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे व क्लब पदाधिकारियों के साथ वाहनों पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए अभियान का आगाज किया ।
रवि मोंगा ने कहा कि धुंध के इस मौसम में वाहन पूरी तरह दिखाई नहीं देने के कारण सड़क पर हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है लेकिन वाहन के र पर रिफ्लेक्टर लगा होने पर इसे काफी हद तक रोका जा सकता है।
उन्होंने अभियान के लिए सुप्रीम के प्रधान डॉ अश्विनी सचदेवा व अन्य पदाधिकारियों की सराहना की।इस मौके पर जनपद के वरिष्ठ लॉयन सतीश जग्गा, लॉयन लेडी सुधा कामरा व मुकेश कामरा ने विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा शमिंदरपाल मिगलानी, समाजसेवी नरेश सेठी के अलावा क्लब सदस्यों में वरिष्ठ सदस्य गुरदीप कामरा, अमरिक सिह गिल, डॉक्टर लोकेश्वर वधवा, पवन गर्ग,संजीव गर्ग,विपिन अरोड़ा, इन्द्रप्रीत सिह मोंगा, राज कुमार मिढ्ढा,सुनील सिंगला,समर्थ चावला, उपस्थित थे।
Source Link - Reflectors installed on vehicles to prevent accidents

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई