लोकहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं दुष्यंत चौटाला : सर्वजीत मसीतां

डबवाली। मंगलवार को जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां ने नई अनाज मंडी में स्तिथ जेजेपी कार्यलय में जनसमस्याओं को सुना व उनका मौके पर निदान भी किया।इस मौके पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी जनहितकारी व कल्याणकारी नीतियों के बूते प्रदेशभर में राजनीतिक क्षेत्र में खास मुकाम बना चुकी है क्योंकि जेजेपी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के सपनों, सिद्धांतों पर आधारित राजनीतिक पार्टी है जिसका मुख्य ध्येय प्रदेश के विकास के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है और पार्टी इसी सिद्धांत पर चलते हुए अपने लक्ष्य को पूरा कर रही है। ग्रामीणांचल से शहर में स्थापित कॉलेजों में पढऩे आने वाली बेटियों की सुविधा के लिए निशुल्क बस सेवाओं का संचालन, प्रदेश के निजी औद्योगिक संस्थानों में हरियाणा के शिक्षित बेरोजगारों के लिए 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था, पंचायत स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आरक्षण की सुविधा, महिलाओं के नाम राशन डिपुओं को खोलकर उन्हें आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने जैसे अनेकानेक कार्य जेजेपी ने प्राथमिकता के आधार पर किए हैं। सर्वजीत सिंह मसीतां ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में लोकहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं और यही वजह है कि कम आयु में वे केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में चर्चित राजनेता के रूप में विख्यात हैं। जनसेवा को ही अपनी राजनीति का आधार मानने वाले दुष्यंत सिंह चौटाला सिरसा जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा में ही समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं जिसका परिणाम विकसित हरियाणा के रूप में देखा जा सकता है। इस मौक़े पर प्रदेश उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सकताखेडा,संदीप झिंझा तेजाखेडा,नरेन्द्र बराड डबवाली,हल्का प्रधान जोन 1 मनजीत सिंह पन्नीवाला रूलदू, युवा हल्का प्रधान ओढ़ा जोन हरसिमरन बबू सरपंच,गुरप्रीत सरपंच पाना,सुखजिंदर सरपंच सांवतखेडा,जगगा बराड़,संदीप मेहता बिज्जूवाली,मनोज डांगी,बिटटू मौजगढ,जसपाल गिदडखेडा, अमरनाथ बागडी,राकेश सुकेराखेडा,सतिनदर सरपंच जोतावाली,गुरलाल खुईयामलकाना,जगसीर खुईयामलकाना, जससा अलीकां ,महेन्द्र गोदिका,विक्रम ज़्याणी चौटाला,शिंटू शर्मा ,ललित बंसल,इनसो साथी हैप्पी लहोरिया,अंकित कामरा व सभी जेजेपी परिवार के सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
Source Link - Dushyant Chautala is giving priority to the works of public interest: Sarvjit Masitan

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई