राजेंद्र जिमींदार गर्ग को मिला अग्र रतन से सम्मान

डबवाली-अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा खाटू श्याम, रींगस में गत 19 दिसंबर को आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार बाबु राम चौधरी ने विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार काबरा व नगरपालिका उपाध्यक्ष पूरणमल अग्रवाल हरनाथका की उपस्थिति में राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र जिमींदार गर्ग को अग्र रतन से सम्मानित किया।हरियाणा महिला अध्यक्ष डा. शशिबाला गर्ग को भी अग्ररतन सम्मान दिया गया। यह समारोह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। महासभा द्वारा रात्रि को खाटू श्याम, रींगस में स्थित दुर्गेश भवन में अग्रवाल समाज की कुलदेवी श्री महालक्ष्मी जी का वरदान दिवस भी मनाया गया। इस दौरान 201 दीपक रोशन किए गए।इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश अग्रवाल व महामंत्री राजेंद्र जिमींदार गर्ग ने डा. राशि अग्रवाल द्वारा लिखित 'लंबी कहानी और समकालीन परिदृश्य नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इनके साथ ही महामंत्री हरिओम गर्ग, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जेके जैन गर्ग, डा. लोकमणि गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक गर्ग, राष्ट्रीय शिकायत निवारण कमेटी के चेयरमैन विनोद गोयल के अलावा डा. राशि अग्रवाल के पति महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. विनोद गुप्ता भी उपस्थित थे।मंगलवार को खाटू श्याम, रींगस व सालासर धाम में माथा टेकने के बाद डबवाली लौटकर राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र जिमींदार गर्ग ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के उपरोक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में हिसार से अग्रोहा रेलवे लाइन बिछाने की बड़ी मांग को लेकर एक विस्तृत डेमो के माध्यम से आमजन को इस रेल ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन से होने वाले फायदे को समझाते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. लोकमणि गुप्ता ने पुरजोर तरीके से मांग को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया। डेमो में बाकायदा एक रेल ट्रैक , ट्रेन व अग्रोहा का रेलवे स्टेशन भी दिखाया गया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की कि उपरोक्त रेलवे ट्रैक बिछाए जाने से पांचवें धाम अग्रोहा में आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी व यह स्थल एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होगा। इससे सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा व रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
Source Link - Rajendra Jimindar Garg got respect from Agar Ratan

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई