डबवाली न्यू बस स्टैंड रोड पर बने पार्किंग स्थल बंद करने को लेकर दुकानदारों में प्रशासन व राजनीतिक दलों के नेताओं के खिलाफ रोष

Dabwalinews.com
डबवाली न्यू बस स्टैंड रोड पर बने पार्किंग स्थल बंद करने को लेकर दुकानदारों में प्रशासन व राजनीतिक दलों के नेताओं के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है।
इस संबंध में दुकानदार धरना-प्रदर्शन की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं वहीं, जेजेपी के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह मटदादू के समक्ष भी दुकानदारों ने पार्किंग दोबारा शुरू करने की मांग उठाई। जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू व विपिन मोंगा शाम को न्यू बस स्टैंड रोड़ पर पहुंचे व बंद पड़े पार्किंग स्थल का अवलोकन करते हुए दुकानदारों से बातचीत की।
दुकानदारों ने नरेश सेठी व डॉ. अश्विनी सचदेवा के नेतृत्व में जजपा नेताओं को बताया कि न्यू बस स्टैंड रोड़ काफी तंग होने के कारण यहां हर समय ट्रैफिक समस्या बनी रहती है। पार्किंग के अभाव में सड़क पर ही दोनों और वाहन खड़े रहने के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है जिससे अक्सर जाम लगता है। वर्ष 2014 में तत्कालीन एसडीएम व रोडवेज के पूर्व जीएम सतीश सैनी ने आमजन की दिक्कत को समझते हुए बस स्टैंड के पीछे खाली पड़ी रोडवेज की जगह पर पार्किंग शुरू करवाई थी। इससे काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो गया था। लेकिन करीब 6 माह पूर्व प्रशासन ने मनमाने तरीके से इस पार्किंग को ताला लगा दिया। दुकानदारों ने जजपा नेताओं को बताया कि उसके बाद वे प्रशासन से लेकर सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं मगर सभी ने दुकानदारों को निराश ही किया है। पार्किंग को बंद करने की प्रशासन व रोड़वेज के पास कोई उचित वजह तक नहीं है और न ही प्रशासन व सरकार को आमजन की परेशानी से कोई सरोकार दिखाई देता है। दुकानदारों ने खासकर सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नाराजगी का इजहार भी किया व जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू से मांग की कि समस्या को समझते हुए इस पार्किंग स्थल को जल्द खुलवाया जाए।
इस पर रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि दुकानदारों की मांग उन्हें भी जायज लगती है और वे इसे लेकर शीघ्र कदम उठाते हुए पार्किंग को शुरू करवाने का काम करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो वे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व युवा नेता दिग्विजय चौटाला तक के ध्यान में लाकर इस पार्किंग को शुरु करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस पार्किंग खुलने से दिक्कत आती है उनकी समस्या का भी समाधान जरुर किया जाएगा ताकि सबकी सहमति से न्यू बस स्टैंड़ रोड़ पर एक बढिय़ा पार्किंग बनाकर आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने दुकानदारों से मंगलवार का प्रस्तावित धरना प्रदर्शन भी एक बारगी नहीं करने की अपील की। इस पर दुकानदारों ने धरने का कार्यक्रम 15 दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की। इस अवसर पर डा. सोना राम सचदेवा, सतपाल सोनी, मोनू गर्ग, सोनी मान, अंकुर सेतिया, सोनू कालड़ा, सुनील सोनी, विशु बांसल, अशोक बांसल, रमन गर्ग, संजय जग्गा, राकेश, विक्की वर्मा, नवनीत वधवा, शंटा, रोहित, अशोक कालड़ा, मोनू कालड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Rage among shopkeepers against the administration and leaders of political parties for closing the parking lot on Dabwali New Bus Stand Road

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई