health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
विधायक के दबाव में कृषि मंत्री ने नई सब्जी मंडी को तीन महीनों में शूरु करने का दिया आश्वसन: अमित सिहाग
Dabwalinews.com
चल रहे विधानसभा सत्र में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने एक बार फिर से नई सब्जी को शूरु करवाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रश्नकाल के दौरान विधायक अमित सिहाग द्वारा रखे गए प्रश्न कि आखिर कब तक डबवाली में बनी नई सब्जी मंडी को, दुकानों का आवंटन कर चालु कर दिया जाएगा? इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जो भी पुराने लाइसेंस धारक हैं उनको दुकानें आवंटित कर निकट भविष्य में नई सब्जी में शिफ्ट करने का प्रयास करेगें। इस जवाब से असंतुष्ट विधायक सिहाग ने विधानसभा पटल पर पूरी जानकारी देते हुए बात रखी कि वर्ष 2014 में कांग्रेस सरकार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह द्वारा इस सब्जी मंडी का नींव पत्थर रख इसका काम शुरू करवा दिया था ताकि शहर के बीचों बीच बनी पुरानी सब्जी मण्डी के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम, बेसहारा पशुओं, गंदगी आदि से निजात मिल सके और 2018 में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल जी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में व्यक्तिगत रूप से उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेदन भी किया था कि जो दुकानदार पुराने लाइसेंस धारक हैं उन्हें आप रिजर्व रेट पर दुकानें देने का काम करें तो नई सब्जी मंडी जल्द शूरु हो सकती है।
सिहाग ने विधानसभा में बताया कि उस समय मुख्यमंत्री जी ने मेरे इस सुझाव पर सहमति जताते हुए सीए मार्केटिंग बोर्ड को भविष्य में जो भी इस तरह आवंटन की पॉलिसी हैं उन में इस प्रकार से आवंटन करा ख़ास कर डबवाली की नई सब्जी मंडी शूरु करवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंन स्वयं भी संबंधित विभाग के दफ्तरों में जाकर सेक्रेट्री मार्केटिंग बोर्ड को एक जुबानी ऑर्डर भी जारी करवाया था।
सिहाग की बात पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि विधायक को भी जानकारी है कि पुरानी सब्जी मण्डी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जगह पर बनी हुई है जिस कारण कुछ विक्रेता नोटिफाइड एरिया से बाहर थे और जो नोटिफाइड एरिया से बाहर थे, उन विक्रेताओं ने आपत्ति दर्ज करवाई थी इस लिए एक बार इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था और आपत्ति दर्ज करवाने वाले दुकानदारों से निवेदन पत्र मांगे गए है। इस पर विधायक सिहाग ने कहा कि इस में कोई दो राय नही कि कुछ विक्रेता नोटीफाइड एरिया से बाहर हैं लेकिन सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए कि मंडी में 31 दुकानें हैं और 31 ही पुराने विक्रेता हैं और अगर सरकार सहानुभूति दिखाते हुए सभी 31पुराने लाइसेंस धारक विक्रताओं को रिजर्व रेट पर दुकानें आवंटित कर दे तो नई सब्जी मंडी जल्द शूरु हो सकती है।
सिहाग ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सरकार 50 प्रतिशत पर बोली लगाने की सोच रही है तो ऐसे में बिचौलिए कहीं न कहीं दुकानों के दामों को बढ़ा कर देने का काम करेगें जो कि सब्जी विक्रताओें के हित में नहीं है। विधायक के दबाव बनाने पर मुख्यमंत्री ख़ुद खड़े हुए और बोले कि ये मुद्दा 2018 का नहीं बल्कि 1993 का है उस समय आवंटन में कुछ कमी रही थी। इस पर सिहाग ने कहा कि वर्ष 2018 में आप इसका उद्घाटन कर चुके हैं और तीन साल बीत जाने के बाद अभी तक मंडी शूरु होने की बजाय प्रक्रिया ही चली जा रही है और मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि कब तक दुकानदारों को रिजर्व रेट पर दुकानें आवंटित कर मंडी शूरु हो जायेगी?
सिहाग द्वारा जवाब मांगने पर विधानसभा स्पीकर ने सीधे शब्दों में कृषि मंत्री से कहा कि ये सही बात है कि इतने लम्बे समय से ये प्रक्रिया चल रही है तो आप कब इस पर फैसला लेंगे? इस पर कृषि मंत्री द्वारा ये कहे जाने पर कि जल्द फैसला लिया जाएगा तो स्पीकर ने मंत्री से समय सीमा मांगी तो कृषि मंत्री द्वारा तीन महीने तक प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।
इस प्रक्रिया पर मैं वर्ष 2020 से लगा हुआ हूं। मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात करने के साथ साथ विभागीय दफ्तरों तक जा चुका हूं, लेकिन अभी तक तक नई सब्जी मंडी शूरु नहीं हो पाई है।इसके मध्यनजर मैंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया। जिसके बाद कृषि मंत्री द्वारा तीन महीने का आश्वाशन दिया गया है। मेरी जानकारी में है कि विभागीय अधिकारियों को भी तलब किया गया है। मुझे बस यही उम्मीद है कि स्वास्थ मंत्री द्वारा अल्ट्रासाऊंड मशीन वापिस भेजने के वायदे की तरह मंडी शूरु करने का वायदा केवल वायदा नहीं रह जाएगा एवम् सरकार अपने वायदे को जल्द अमलीजामा पहनाने का काम करेगी।
अमित सिहाग, विधायक डबवाली
चल रहे विधानसभा सत्र में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने एक बार फिर से नई सब्जी को शूरु करवाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रश्नकाल के दौरान विधायक अमित सिहाग द्वारा रखे गए प्रश्न कि आखिर कब तक डबवाली में बनी नई सब्जी मंडी को, दुकानों का आवंटन कर चालु कर दिया जाएगा? इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जो भी पुराने लाइसेंस धारक हैं उनको दुकानें आवंटित कर निकट भविष्य में नई सब्जी में शिफ्ट करने का प्रयास करेगें। इस जवाब से असंतुष्ट विधायक सिहाग ने विधानसभा पटल पर पूरी जानकारी देते हुए बात रखी कि वर्ष 2014 में कांग्रेस सरकार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह द्वारा इस सब्जी मंडी का नींव पत्थर रख इसका काम शुरू करवा दिया था ताकि शहर के बीचों बीच बनी पुरानी सब्जी मण्डी के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम, बेसहारा पशुओं, गंदगी आदि से निजात मिल सके और 2018 में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल जी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में व्यक्तिगत रूप से उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेदन भी किया था कि जो दुकानदार पुराने लाइसेंस धारक हैं उन्हें आप रिजर्व रेट पर दुकानें देने का काम करें तो नई सब्जी मंडी जल्द शूरु हो सकती है।
सिहाग ने विधानसभा में बताया कि उस समय मुख्यमंत्री जी ने मेरे इस सुझाव पर सहमति जताते हुए सीए मार्केटिंग बोर्ड को भविष्य में जो भी इस तरह आवंटन की पॉलिसी हैं उन में इस प्रकार से आवंटन करा ख़ास कर डबवाली की नई सब्जी मंडी शूरु करवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंन स्वयं भी संबंधित विभाग के दफ्तरों में जाकर सेक्रेट्री मार्केटिंग बोर्ड को एक जुबानी ऑर्डर भी जारी करवाया था।
सिहाग की बात पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि विधायक को भी जानकारी है कि पुरानी सब्जी मण्डी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जगह पर बनी हुई है जिस कारण कुछ विक्रेता नोटिफाइड एरिया से बाहर थे और जो नोटिफाइड एरिया से बाहर थे, उन विक्रेताओं ने आपत्ति दर्ज करवाई थी इस लिए एक बार इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था और आपत्ति दर्ज करवाने वाले दुकानदारों से निवेदन पत्र मांगे गए है। इस पर विधायक सिहाग ने कहा कि इस में कोई दो राय नही कि कुछ विक्रेता नोटीफाइड एरिया से बाहर हैं लेकिन सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए कि मंडी में 31 दुकानें हैं और 31 ही पुराने विक्रेता हैं और अगर सरकार सहानुभूति दिखाते हुए सभी 31पुराने लाइसेंस धारक विक्रताओं को रिजर्व रेट पर दुकानें आवंटित कर दे तो नई सब्जी मंडी जल्द शूरु हो सकती है।
सिहाग ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सरकार 50 प्रतिशत पर बोली लगाने की सोच रही है तो ऐसे में बिचौलिए कहीं न कहीं दुकानों के दामों को बढ़ा कर देने का काम करेगें जो कि सब्जी विक्रताओें के हित में नहीं है। विधायक के दबाव बनाने पर मुख्यमंत्री ख़ुद खड़े हुए और बोले कि ये मुद्दा 2018 का नहीं बल्कि 1993 का है उस समय आवंटन में कुछ कमी रही थी। इस पर सिहाग ने कहा कि वर्ष 2018 में आप इसका उद्घाटन कर चुके हैं और तीन साल बीत जाने के बाद अभी तक मंडी शूरु होने की बजाय प्रक्रिया ही चली जा रही है और मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि कब तक दुकानदारों को रिजर्व रेट पर दुकानें आवंटित कर मंडी शूरु हो जायेगी?
सिहाग द्वारा जवाब मांगने पर विधानसभा स्पीकर ने सीधे शब्दों में कृषि मंत्री से कहा कि ये सही बात है कि इतने लम्बे समय से ये प्रक्रिया चल रही है तो आप कब इस पर फैसला लेंगे? इस पर कृषि मंत्री द्वारा ये कहे जाने पर कि जल्द फैसला लिया जाएगा तो स्पीकर ने मंत्री से समय सीमा मांगी तो कृषि मंत्री द्वारा तीन महीने तक प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।
इस प्रक्रिया पर मैं वर्ष 2020 से लगा हुआ हूं। मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात करने के साथ साथ विभागीय दफ्तरों तक जा चुका हूं, लेकिन अभी तक तक नई सब्जी मंडी शूरु नहीं हो पाई है।इसके मध्यनजर मैंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया। जिसके बाद कृषि मंत्री द्वारा तीन महीने का आश्वाशन दिया गया है। मेरी जानकारी में है कि विभागीय अधिकारियों को भी तलब किया गया है। मुझे बस यही उम्मीद है कि स्वास्थ मंत्री द्वारा अल्ट्रासाऊंड मशीन वापिस भेजने के वायदे की तरह मंडी शूरु करने का वायदा केवल वायदा नहीं रह जाएगा एवम् सरकार अपने वायदे को जल्द अमलीजामा पहनाने का काम करेगी।
अमित सिहाग, विधायक डबवाली
Related Posts
विधायक के दबाव में कृषि मंत्री ने नई सब्जी मंडी को तीन महीनों में शूरु करने का दिया आश्वसन: अमित सिहाग
Reviewed by DabwaliNews
on
1:00:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment