तरक्की के नए आयाम लिखेगा डबवाली - पानीपत एक्सप्रेस- वे : विपिन मोंगा
युवा जेजेपी ने जताया दुष्यंत चौटाला का आभार।
डबवाली।हरियाणा में सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं।अब सिरसा जिले के आखिरी छोर डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर दूरी का फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी है। इसकी जानकारी हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सदन में दी है। उन्होंने कहा कि डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिए केंद्र ने 80 लाख रुपए की डीपीआर तैयार करने दी मंजूरी दी है। जेजेपी के युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा ने इसका स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जहां ईस्ट और वेस्ट हरियाणा को यह एक्सप्रेस वे जोड़ेगा वहीं इस एक्सप्रेस वे से 7 नेशनल हाईवे से कनेक्शन होगा, वहीं भारी वाहनों का दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग हमेशा उत्तर से दक्षिण की ओर बनते रहे हैं। हरियाणा सरकार पूर्व से पश्चिम की ओर अर्थात पानीपत से डबवाली तक एक नया राजमार्ग बनाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा क्षेत्र में ईस्ट वेस्ट हाई वे के बारे में कभी किसी ने नही सोचा था लेकिन दुष्यंत चौटाला ने इस और ना केवल धयान दिया बल्कि इसे मंजूर भी करवाया , अब ये पहला हाईवे जो ईस्ट वेस्ट को कनैक्ट करेगा। उन्होंने कहा कि डबवाली के लोगों का यह सौभाग्य है की उन्हें यह प्रोजेक्ट मिला है इसके लिए वे गठबंधन सरकार के आभारी रहेंगे इसके अलावा यह हाईवे उन विपक्षियों के लिए चुनौती है जिन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में डबवाली के साथ भेदभाव और क्षेत्रवाद किया। मोंगा ने कहा कि उक्त हाईवे के बनने से पानीपत के हैंडलूम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और पानीपत से डबवाली 7 हाईवे को जोड़ेगा जिससे डबवाली क्षेत्र के लोग सीधा पानीपत यमुनानगर मेरठ तक फैक्ट्री में एक दिन मैं अपडाउन कर सकेंगे जिससे उनके समय और पैसे की भी बचत होगी। विपिन मोंगा ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह इसे क्षेत्र के विकास की रीढ़ मानकर चल रहे हैं। खासकर, कस्बाई क्षेत्रों को रोड कनेक्टिविटी देकर वह बेहतर परिवहन के जरिये विकास को गति देना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को साधने के क्रम में डबवाली से लेकर पानीपत तक का फोरलेन रोड बनाना चाहते हैं। यह फोरलेन प्रदेश के उन वंचित कस्बों को बेहतरीन रोड मुहैय्या करवाएगा, जिन क्षेत्रों के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में करीब 14 कस्बों को फायदा होगा। इससे कस्बों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश के पानीपत तक यह फोर लेन हाइवे पहुंचेगा। प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं को मजबूती देने की कड़ी में एक और लंबे रूट की फोरलेन सड़क का प्रस्ताव अब धरातल पर उतरती दिखाई दे रही है। डबवाली से पानीपत तक बनने जा रही इस फोरलेन सड़क का प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार का लोक निर्माण विभाग भी कमर कस चुका है। उन्होंने कहा कि डबवाली हल्के के विकास हेतु उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर नई नई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है वह लगातार हल्के में विकास कार्य करवा रहे है। मोंगा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी खूब विकास कार्य हो रहे है , चाहे वह सड़के हो लिंक रोड , विलेज क्नॉलज सेंटर हो या अन्य विकास कार्य लगातार जारी है , क्योकि दुष्यंत चौटाला की डबवाली हल्के पर खास नजर है और वे हल्के के विकास हेतु वचनबद्ध है।
No comments:
Post a Comment