विनोद खुराना बने नगर पालिका मलोट के ब्रांड एम्बेसडर

Dabwalinews.com
नैशनल अवॉर्डी संगीतकार व समाज सेवी विनोद खुराना को नगर पालिका मलोट द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।नगर परिषद प्रधान शुभदीप सिंह बिट्टू, ई.ओ. विशालदीप बांसल और सैनेट्री इंस्पेक्टर राज सुथार जी ने कहा कि विनोद खुराना जी की संगीत और सेहत की लंबी सेवाओं को देखते हुए नगर परिषद ने ये निर्णय लिया। आप ने ये भी कहा कि खुराना जी की ज़मीन से जुड़ी सेवाओं की बदौलत 90 हज़ार की आबादी से चुन कर उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। विनोद खुराना ने स्वच्छ भारत अभियान व डेंगू जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ज़मीन स्तर पर प्रचार किया, जिसकी वजह से मलोट नगर परिषद ने इस साल उत्तर भारत में 28वां स्थान हासिल किया है। खुराना जी गीले व सूखे कूड़े करकट को अलग अलग कूड़ेदानों में डालने के बारे में, कूड़ा करकट से खाद्य बनाने की प्रक्रिया के बारे में व प्लास्टिक बैग ना प्रयोग करने के बारे में इलाके को जागरूक करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई