विवाहिता ने स्प्रे पीया, पति-ससुर पर मामला दर्ज
Dabwalinews.com
सिरसा। सदर सिरसा पुलिस ने दड़बी निवासी कांता पत्नी प्रवीण कुमार की शिकायत पर उसके पति प्रवीण व ससुर हंसराज के खिलाफ भादंसं की धारा 109, 306, 323, 328, 34, 506, 511 के तहत मामला दर्ज किया है।अस्पताल में उपचाराधीन कांता ने पुलिस को दर्ज करवाए अपने ब्यान में बताया कि उसका विवाह 24 फरवरी 2012 को प्रवीण निवासी दड़बी के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे है और वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है। उसने बताया कि उसका पति सरकारी नौकर है, मगर घर खर्च नहीं देता। उसके साथ रोजाना मारपीट करता है, उसका ससुर भी उसे छुड़वाने की बजाए उसके पति को मारपीट के लिए उकसाता है।कांता ने बताया कि अपने पति और ससुर से तंग आकर बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे उसे गांव मीरपुर घग्घर बांध के निकट स्प्रे पी लिया। स्प्रे पीने से उसे चक्कर आने लगे, तभी उसका जीजा सुभाष पुत्र कश्मीर निवासी थेहड़ शमिंद्र सिंह रानियां मौके पर पहुंचा और उसने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। उसने अपने पति व ससुर से तंग आकर स्प्रे पिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment