बीडीपीओ डबवाली कार्यालय परिसर में लगेगा अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला : एसडीएम

मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
Dabwalinews.com
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 3 व 4 दिसंबर को डबवाली के बीडीपीओ कार्यालय में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला लगाया जाएगा।मेला में पात्र परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम राजेश पूनिया ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में एसडीएम राजेश पूनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान का उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाभदायक स्वरोजगार/हुनरमंद एवं कौशल आधारित मजदूरी वाले रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है, जिससे उनकी गरीबी कम हो तथा उनकी कठिनाइयों को दूर किया जा सके, जिसके परिणामस्वरूप उनकी जीवनशैली में लगातार उल्लेखनीय सुधार हो।
इस अभियान के अंतर्गत आरंभिक चरण में हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में जनहित के विकास को सुनिश्चित करने हेतू शिक्षा, कौशल विकास, वेतन रोजगार, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय परिवारों का उत्थान किया जाएगा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मेले में आने वाले सभी लाभार्थियों की उनकी जरूरत के अनुसार पहचान करके उन्हें सरकार की किसी न किसी योजना से जोड़ा जाए और उनके आर्थिक हालात में सुधार करवाया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना है। एसडीएम ने बताया कि 3 व 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले में सभी 19 विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे और मेले में आने वाले पात्र व्यक्तियों एवं परिवारों को योजनाओं का लाभ देंगे। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना हिदायतों के मद्देनजर मेले में आने वाले लोगों के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसएमओ डा. एमके भादू, सीडीपीओ कविता रानी, बीडीपीओ रमेश मिठरानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Source Link -Antyodaya Gram Utthan Mela will be held in BDPO Dabwali office premises: SDM

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई