गांव रत्ताखेड़ा में रणदीप सिंह मट्टदादु ने 28वें लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
डबवाली।उपमण्डल के गांव रत्ताखेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।गांव में आयोजित इस 28वें विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में जेजेपी प्रवक्ता रणदीप सिंह मट्टदादु मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए और अपने कर कमलों से पहली बॉल खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
इस सम्बंध में टूर्नामेंट सम्बंधित जानकारी देते हुए आयोजक राजेश सुथार व महेंद्र बलियारा ने बताया कि हर् वर्ष की तरह इस वर्ष भी टूर्नामेंट विशाल होगा और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर रणदीप मटदादू ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और पहली गेंद खेलकर मैच शुरू किया। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज के समय में युवाओं के लिए खेल सबसे जरूरी है और युवा नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति रुचि दिखाएं। मटदादू ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल सिर्फ खेल भावना से ही खेलना चाहिए क्योकि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर बेहतर खेलकर प्रांत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन करना हैं और हम उम्मीद करते है कि आज जो बच्चे यहां खेल रहे है वे भी आगे चलकर प्रदेश से लेकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवाओं की हर समस्या को हल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।इस अवसर पर अयोजनकर्ताओं ने रणदीप सिंह मट्टदादु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ राजेन्द्र जी ढूकड़ा, साहब राम रामपुरा बिश्नोइयां, लवप्रीत कुलार राजपुरा ने भी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।इस मौके पर सुल्तान जांगू, प्रदीप डूडी, बिहारी लाल डूडी, मदन भाकर, सुरिंदर बरियाला,वेदपाल भाकर, डॉ.राजिंदर रिसालियाखेड़ा व भारी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment