शक्ति अनाथ आश्रम में नववर्ष महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Dabwalinews.com
डबवाली।लाचार, बेसहारा, जख्मी, मंदबुद्धि, पीडि़त व्यक्तियों की सेवा को समर्पित शक्ति अनाथ आश्रम में नववर्ष महोत्सव पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादु मुख्यतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी गौभक्त रामलाल बागड़ी ने की।रणदीप सिंह मटदादु ने कहा कि शक्ति अनाथ आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के पीडि़त लोगों की सेवा करने वाली संस्थाओं का हम सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह संस्था को हर संभव सहयोग देंगे। तदोपरांत संस्था के प्रधान प्रमोद कालेरा ने आए हुए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया और मुख्यातिथि रणदीप सिंह मटदादु को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जेजेपी युवा शहरी अध्यक्ष विपन मोंगा, पत्रकार वासदेव मैहता, राजमीत सिंह लोहगढ़, सरदार जगजीत सिंह सग्गू, रिटायर्ड ओटीए विनोद धवन अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई