एसडीएम राजेश पूनियां ने उपमंडल स्तर पर श्री गुरू गोबिंद सिंह खेल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Dabwalinews.com
गणतंत्र दिवस के मौके पर एसडीएम राजेश पूनियां ने उपमंडल स्तर पर श्री गुरू गोबिंद सिंह खेल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया,परेड का निरीक्षण किया और परेड मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार भवनेश कुमार, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा पीटी शो व अन्य देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। स्कूल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे खेल परिसर में देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण कर दिया और तरफ वंदेमातरम और भारत माता के नारों की गूंज सुनाई दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झांकियां निकाली गई जो सरकार की उपलब्धियों से लेकर आमजन की भावनाओं से जुड़ी हुई थी। एसडीएम राजेश पूनिया ने धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं को उत्कृष्ठ कार्य केे लिए सम्मानित किया गया तो वहीं विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।एसडीएम राजेश पूनिया ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। यह राष्टï्रीय पर्व देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को भी सलाम करने का पर्व है जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
आज पूरा देश उनका ऋ णी है। एसडीएम पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। युद्ध अथवा आतंकवादियों से मुठभेड़ या किसी अन्य घटना के दौरान घायल हुए सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि नि:षक्ता के आधार पर बढ़ाकर 35 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की गई है। सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए आठ जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने का निर्णय लिया है। इन पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
एसडीएम राजेश पूनिया ने कहा कि पिछले लगभग पौने 8 साल के कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए, जिससे न केवल भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला, बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में हमारी पहचान बनी। केन्द्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाने,नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाने समेत अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नई व्यवस्था बनाकर लोगों में नई उम्मीद जगाने का काम किया है। प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र-स्वाभिमान के मौके पर हम देश व प्रदेश के नव-निर्माण में अपने पूरे सामर्थ्य से जुट जाने का संकल्प लें ताकि हमारा भारत एक बार फिर वही भारत बन सके।
एसडीएम राजेश पूनिया ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के पथ पर चलते हुए कई अनूठी पहल की हैं। इनमें युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला, राशन, पेंशन, वजीफों, सब्सिडी में चल रहे फर्जीवाड़े को बंद करना आदि शामिल है। आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में होती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां पढ़ी-लिखी पंचायतें हैं। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य भी है, जिसने शासन में पंचायती राज संस्थाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए अंतर-जिला परिषद का गठन किया है।
Source Link - SDM Rajesh Poonia hoisted the national flag at the Republic Day function organized at the Sri Guru Gobind Singh Sports Complex at the sub-divisional level.


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई