आर्य समाज यज्ञशाला में साप्ताहिक हवन आयोजित

Dabwalinews.com
शहर की अग्रणी संस्था आर्य समाज की ओर से रविवार को साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन यज्ञशाला में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया।जिसमें यज्ञब्रह्मा का दायित्व संस्था के प्रचार प्रमुख विजय कुमार शास्त्री ने निभाया। जबकि मुख्य यजमान के तौर पर विरेंद्र कुमार पटवारी सहित आर्यजनों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए अध्यक्ष एसके आर्य को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और परमपिता परमात्मा से उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की। तदोपरांत आर्य समाज की महिला प्रमुख नीलम राये व उपाध्यक्ष डॉ. रामफल आर्य ने ''सुखी बसे संसार सब दुखिया रहे न कोय, यह अभिलाषा हम सबकी, भगवन् पूरी होय।ÓÓ एवं ''सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:, सर्वे भद्राणि पश्यनतु मा कश्चिद् दु:खभाग् भवेत्।ÓÓ आदि अर्थपूर्ण भजनों से समां बांध दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष एसके आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि हवन यज्ञ, संध्या उपासना और प्रार्थना करने से अनेक प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं, वहीं परिवार में उत्तम स्वास्थ्य, सुख, स्मृद्धि व खुशहाली आती है। उन्होंने आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक द्वारा बीते दिवस आर्य समाज सिरसा में आयोजित बैठक की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आचार्य बलदेव जी की स्मृति में आगामी 30 जनवरी, रविवार को दयानंद मठ रोहतक में प्रांतीय आर्य महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आर्य जगत के प्रकांड विद्वान पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी आर्यजनों से आह्वान किया कि आर्य समाज डबवाली की ओर से बढ़चढ़ कर भाग लें और इस कार्यक्रम के लिए व्यक्तिगत संपर्क करें ताकि वाहन आदि की उचित व्यवस्था की जा सके। इस मौके कोषाध्यक्ष व सम्पत्ति अधिकारी भारत मित्र छाबड़ा, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार कामरा, एलआईसी बीमा अभिकर्ता अमितराज मेहता, प्रो. भीम राये, रिटायर्ड हैडमास्टर नत्थू राम सिंगला आर्य समाज महाशा धर्मशाला सोसायटी के प्रधान सुखदयाल चंजौत्रा आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय प्रार्थना, जयघोष एवं शांतिपाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
Source Link - Weekly Havan organized in Arya Samaj Yagyashala

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई