अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा शहीदी चौक में गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया आयोजन
Dabwalinews.com
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा शहीदी चौक में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वप्रथम शहीदी चौक में स्थापित भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमाओं पर फूल मालाएं पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन करने उपरांत पंजाब नेशनल बैंक गुरुग्राम मंडल के सहायक महाप्रबंधक परमजीत कोचर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने कर रस्म अदा की। राष्ट्रीय गान के साथ सभी ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर कोचर ने बोलते हुए कहा कि आज का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरवमयी है क्योंकि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान लागू किया गया जिसके द्वारा अपने मौलिक अधिकारों एवं राष्ट्र के प्रति दायित्व निभाने के अधिकार प्राप्त हुए। संस्था के पंजाब अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग, शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल ने संस्था की शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह के समापन पर लड्डू वितरित किए गए। समारोह में रुपिंद्र गोयल, अनिल गोयल, कुशल गर्ग, तरसेम गर्ग, सुभाष मित्तल, नरेश बांसल, राकेश बांसल, राजीव बांसल बॉबी, रजत बांसल, टिंकू जैन, सुधीर बांसल, शंकर बांसल, दरिया सिंह नामधारी, शीतल सिंह नामधारी, शशिकांत शर्मा, ओपी सचदेवा, वेद भारती, मोहन लाल कौशिक, संजीव शाद, नरेश शर्मा, सुरेश जिंदल पटवारी, हरदेव गोरखी, केवल कृष्ण चलाना, डा. संजीव सेतिया सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर शहीदों का नमन किया।
No comments:
Post a Comment