CHJU के प्रदेशाध्क्ष स. राम सिंह बराड़ के डबवाली पहुंचने पर डबवाली के पत्रकारों की ओर सेकिया गिया जोरदार स्वागत

डबवाली। चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) के प्रदेशाध्क्ष स. राम सिंह बराड़ के डबवाली पहुंचने पर डबवाली के पत्रकारों की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया।इस उपलक्ष में पत्रकारों द्वारा उनके सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन बठिंडा रोड स्थित रसोई फ़ूड मास्टर के सभागार में किया गया। जिसमें पत्रकार सदस्यों ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान स. बराड़ ने अपने अनुभव सांझा किए और पत्रकार बंधुओं की समस्याओं के समाधान के लिए अपने विचार रखे।
आईजेयू से संबंधित सीएचजेयू अध्यक्ष राम सिंह बराड़ ने बताया कि पत्रकारों की मांगों में कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों को कोरोना योद्धा मानते हुए सभी शहीद पत्रकारों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद व एक-एक पारिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी देने,पत्रकार पेंशन योजना में बढ़ोतरी करके इसे 20 हजार रुपए महीना करने, मान्यता के नियमों को सरल बनाने व बड़े कस्बों के पत्रकारों को भी मान्यता देने,
प्रदेश स्तरीय प्रेस मान्यता कमेटी का गठन करने, पेंशन के लिए पत्रकारों की आयु सीमा 60 साल से कम करके 55 साल करने,पत्रकारों का 60 वर्ष की उम्र से पहले दुर्घटना, कैंसर या किसी लाइलाज बीमारी अथवा अप्राकृतिक कारण से निधन होने पर उम्र की सीमा शर्त हटाकर उनके परिवार को पेंशन सुविधा देने, गैर- मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पेंशन सुविधा देने, सभी पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा के कार्ड प्रदान करने और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने की मांग शामिल है। वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद व वासुदेव मेहता ने सभी सदस्यों का आभार जताया। इस मौके जयमुनि गोयल, असीम बांसल, रवि मोंगा, सुदेश आर्य, अशोक सेठी, डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा, मनोज सिरसवाल कृष्ण गिलोतरा मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई