सामूहिक विवाह कार्यक्रम "अक्स आशीर्वाद" में 15 कन्याओं की शादी का खर्च लायंस अक्स वहन करेगी - जग्गा

विधि विधान से करवाएंगे शादी, बैंड बाजा, खाना पीना, आवभगत, वर-वधू को उपहार, स्त्रीधन आदि सब देंगे इलाकावासी।
Dabwalinews.com
लायंस क्लब अक्स द्धारा 27 मार्च 2022 को स्थानीय महाराजा पैलेस में "अक्स आशीर्वाद समारोह" आयोजित किया जायेगा जिसमे कि ऐसी 15 कन्याओं की शादी सामूहिक विवाह समारोह में करवाई जाएंगी जिनके परिजन शादी का ख़र्च वहन करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
इस कार्यक्रम की सफलता हेतु क्लब ने लायंस संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा के मार्गदर्शन में एक आयोजन समिति का गठन किया है। इस समिति में प्रकल्प प्रबंधक के तौर डा. शमिन्दर मिगलानी और प्रकल्प समन्वयक के रूप में डा. आशीष गर्ग कार्य करेंगे। प्रधान सुरेश नागपाल, सचिव पंकज पिंचू मेहता, कोषाध्यक्ष ऋषि मित्तल और जनसंपर्क अधिकारी डॉ विकास गुंबर विभिन्न उप-समितियों के प्रभारी होंगे। आयोजन स्थल व्यवस्था मुकेश गोयल को सौंपी गई है, आवेदन वितरण, सत्यापन और प्रबंधन का कार्य सुशील मैहता जी की देखरेख में होगा, प्रकल्प के प्रचार प्रसार का काम युद्धस्तर पर राकेश गोयल और परमजीत सिंह धुन्ना के नेतृत्व में होगा, धन एंव दान सग्रहण समिति का दायित्व ऋषि पपनेजा और डा. सुनील नंदकानी को दिया गया है, सामुहिक विवाह को उत्सव का रुप देने और विवाह की रस्मो के प्रबंधन की व्यवस्था पंकज रोजी मेहता करेंगे, कानून, नियम और औपचारिक प्रक्रिया का सूचारू कार्यान्वयन संदीप चावला जी की देखरेख होगा तथा खाद्य आपूर्ति प्रबंधन समिति के प्रभारी सुनील रहेजा होगें। 50 से भी ज्यादा क्लब सदस्य तथा वॉलिंटियर्स इन समितियों में सदस्य के रूप में अपना सहयोग देंगे।समिति की बैठैक में आज निर्णय हुआ की जिन निर्धन बच्चों के परिजन तथा स्वयं वर-वधू शादी का ख़र्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उनकी शादी इस सामूहिक कार्यक्रम में संस्था करवाएगी। बैंड बाज़ा, खाना पीना, आवभगत, वर-वधू को उपहार, स्त्रीधन आदि सब इलाकावासियों की और से कन्याओं को दिया जायेगा। श्री जग्गा ने बताया कि जिस धर्म के रस्मो रिवाज से वर वधु चाहेंगे उसी के अनुसार उनकी शादी करवाई जाएगी। केवल उन अविवाहित तथा बालिग वर-वधू की शादी सम्पन्न करवाई जाएगी जिनका रिश्ता तय हो चूका है और परिजन रजामंद है। इस हेतु इन्हे क्लब द्धारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही प्रार्थना पत्र भरना होगा जोकि क्लब सदस्यों के पास निःशुल्क उपलब्ध है, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करवाने के इच्छुक प्रार्थी 5 मार्च 2022 से लेकर 15 मार्च 2022 तक लायंस अक्स सदस्यों से सम्पर्क कर प्रार्थना पत्र प्रारूप भरें। आयोजन समिति को जाँच पड़ताल उपरांत प्रार्थना पत्र को स्वीकार या अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा। श्री जग्गा के अनुसार संस्था दानस्वरूप नगद राशि किसी से नहीं लेगी, आमजन से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इलाकावासी बढ़चढ़ कर इस आयोजन में सहयोग करें और इन कन्याओं को भेंट स्वरूप जीवन यापन के लिए रोजाना जरूरत का समान उपहार स्वरुप देकर कन्यादान में योगदान कर नर सेवा नारायण सेवा को चिरतार्थ करें ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई