डबवाली थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह की एक महिला को किया गिरफ्तार
छीना गया मोबाइल व एक हजार रुपये की राशि बरामद,पूछताछ में लूटपाट की दो अन्य वारदातें भी कबूली
Dabwalinews.com
शहर डबवाली थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से हुई लूटपाट व मोबाइल छीना झपटी की वारदात को सलझाते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान रजनी पुत्री गुरजंट सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 इंदिरा नगर डबवाली के रूप में हुई । शहर डबवाली थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला ने आज अलसुबह मंडी डबवाली क्षेत्र में ट्रक सवार ड्राइवर को रुकवा कर उसका मोबाइल व पांच हजार की नगदी छीन कर ट्रक ड्राइवर को चोटे मारी थी । थाना प्रभारी ने बताया कि मुराद खान पुत्र गुलू खान निवासी वार्ड नंबर 20 डेलवा बस्ती लुणकनसर जिला बीकानेर राजस्थान की शिकायत पर थाना शहर मंडी डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि शहर डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल व एक हजार रुपये की नगदी बरामद कर ली है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला से पूछताछ करने पर उसने दो अन्य वारदात करनी कबूल की है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment