नशे के खिलाफ अभियान में प्रत्येक व्यक्ति निभाएं अहम जिम्मेवारी---डीएसपी आर्यन चौधरी
डीएसपी व थाना प्रभारी ने गांव गोरीवाला, रिसालिया खेड़ा तथा अहमदपुर दारेवाला में ग्रामीणों व युवाओं को नशे व साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक किया ।
Dabwalinews.com
नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है।अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी। आमजन के सहयोग से नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है । नशा एक सामाजिक बुराई है और अपराधों की जड़ है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सकें । उक्त विचार डीएसपी आर्यन चौधरी व सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवीलाल ने सदर डबवाली थाना क्षेत्र के गांव गोरीवाला, रिसालिया खेड़ा तथा अहमदपुर दारेवाला में ग्रामीणों व युवाओं को नशे के खिलाफ संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि जंहा लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक किया वहीं साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत के लिए जनता का सहयोग जरुरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर टोल फ्री नंबर 18001207229 व हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों व युवा क्लब के सदस्यों से आहावान किया की वे अपने बच्चो की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और नशे जैसी समाजिक बुराई से दुर रहने के लिए सचेत करें । उन्होंने युवाओं से भी आहावान किया कि वे नशे से दुर रहकर शिक्षा,खेल कुद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में अपना भाई चारा मजबुत करें तथा छोटे मोटे आपसी झगड़े व मन-मुटाव के मामलें पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें ताकि उनका गांव में भाईचारा मजबुत रहे । इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी ने ग्रामीणों से साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि साइबर क्राइम के प्रति सतर्क व सावधान रहे और अपनी बैंक संबंधी डिटेल किसी भी व्यक्ति से सांझा न करें । उन्होंने कहा कि अपने फोन पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक व्हाट्सएप लिंक को क्लिक न करें और अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को किसी के साथ सांझा न करें । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ग्रामीणों व युवा क्लब के सदस्यों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस को जहां कहीं भी हमारी मदद की जरूरत होगी हम तत्पर तैयार रहेंगे । इस अवसर पर सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवीलाल ,गोरीवाला पुलिस चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment