FSD में चल रहे भ्रष्टाचार के चलते डबवाली केन्द्र पर नियुक्त उप निरीक्षक श्री कांत ने अपनी नौकरी से दिया इस्तीफा
Dabwalinews.com
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सिरसा में चल रहे भ्रष्टाचार को विभाग में डबवाली केन्द्र पर नियुक्त उप निरीक्षक श्री कांत ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर उजागर कर दिया है ।
श्रीकांत ने रिटायर डीएफएससी अशोक बंसल द्वारा उसके कान्फेड इंचार्ज लगाने की ऐवज में 25 हजार रुपये महीना लेने के आरोप लगाए हैं । इससे स्पष्ट है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सिरसा में सीटों की बोली लगती है । अशोक बंसल वो ही डीएफएससी है जिसने 15 हजार क्वटिल गेहूं के गबन का मुकदमा दर्ज करवाया था । जिसमें दो ए एफएसओ और चार इसंपेक्टर सहित 58 डिपो धारक पर मामला दर्ज हुआ था। अशोक बंसल के सगे भाई नरेश बंसल जेई को अभी हाल में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने सस्पेंड किया था । डबवाली में यह मामला सभी डिपो धारको की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।
No comments:
Post a Comment