hps एचपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नटखट संस्था ने आज क्राफ्ट गतिविधियों का किया आगाज
Dabwalinews.com
एचपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नटखट संस्था ने आज क्राफ्ट गतिविधियों का आगाज किया जिसमें आज दसवीं कक्षा ने अपने प्रथम कदम पर ही ताज महोत्सव के उपलक्ष्य में ताजमहल का चित्र रुई के फ़ोहों के जरिए बनाकर एक मिसाल कायम कर दी |दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने आज क्राफ्ट एक्टिविटी में एक अद्भुत कार्य कर दिखाया| निधि, पुनीतकौर, जशनदीप कौर, हरमीत कौर, ईशा, रीटा, महिमा, वंशिका, प्रभजोत कौर, विश्वदीप सिंह, अमनवीर सिंह, राहुल, अभिजीत सिंह भाटी, सहजप्रीत सिंह, निखिल मोंगा, जोबन कंबोज, जतिन कुमार, अर्जुन, अनुभव, दीपक व ध्रुव कुमार ने एक टिम के रूप में कार्य करते हुए आज का पुरस्कार जीता|सप्ताह भर चलने वाले क्राफ्ट गतिविधियों के क्रम में प्रतिदिन किसी न किसी कक्षा के द्वारा कोई ना कोई क्राफ्ट गतिविधि प्रस्तुत की जाएगी जिसके लिए वे स्वतंत्र रहेंगे|ध्यान रहे 28 फरवरी तक विद्यालय की गतिविधियों का पूरा जिम्मा नटखट संस्था को दिया गया है वही इसका आयोजन में संचालन करते हैं| यह जानकारी विद्यालय प्रिंसिपल एवं निदेशक रमेश सचदेवा ने देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नेतृत्व करना भी विद्यालय के कर्मठ तथा अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सिखाया जा रहा है तथा उनके अंदर छिपे गुणों को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है|
No comments:
Post a Comment