अरोड़वंश आदर्श हाई स्कूल में निशुल्क शिविर में 137 लोगों ने करवाई पेट व लिवर की जांच

डबवाली-अरोड़वंश युवा मंच द्वारा अरोड़वंश आदर्श हाई स्कूल में पेट व लीवर रोगों की जांच के लिए निशुल्क शिविर अरोड़वंश आदर्श स्कूल में लगाया गया।
इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक बांसल ने 137 मरीजों की जांच का कार्य किया।इस मौके पर शिक्षाविद् राहुल धमीजा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने डा. दीपक बांसल, कार्यक्रम अध्यक्ष परमजीत सिंह सेठी, मंच प्रभारी अजय सिंह ग्रोवर, जितेंद्र धमीजा व अन्य पदाधिकारियों के साथ श्री अरूट जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर शिविर का शुभारंभ किया। संबोधन में राहुल धमीजा ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन समाज के लोगों के लिए लाभदायक साबित होता है। जो लोग बीमारी की जांच के लिए दूुर दराज अस्पताल में नहीं जा सकते उन्हें शिविर में निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए अरोड़वंश युवा मंच के सदस्यों की सराहना की। डा. दीपक बांसल ने पेट व लीवर के रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उसके कारण तथा इलाज के बारे में बताया।अंत में अजय सिंह ग्रोवर व जितेंद्र धमीजा ने सबका धन्यवाद किया व कहा कि मंच द्वारा समाजसेवा क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे। मंच संचालन सोनू बजाज व अजय ग्रोवर ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सेठी, उपप्रधान विजय सेठी, कोषाध्यक्ष रजनीश मोंगा, सभा के पूर्व प्रधान ओ पी सचदेवा,सभा के सरप्रस्त मुकुंद लाल सेठी, सरदार शाम लाल सेठी, सुरेंद्र ग्रोवर, प्रोजेक्ट चेयरमैन अरविंद्र सिंह मोंगा (टोनू), नरेश सेठी, वीरेंद्र सेठी, अंशुल ग्रोवर, डॉ अश्विनी सचदेवा, डॉ कुणाल सेठी, गुरदीप कामरा, परमजीत कोचर, संजीव शाद, सुरेंद्र पाल औलख यूएसए, प्रेम कुमार सेठी, अशोक मदान, अक्षय सेठी, पंकज मोंगा, शिवांक मोंगा, परमजीत मोंगा ,गोल्डी ग्रोवर, माणिक ग्रोवर, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बांसल, लायन क्लब अक्स के प्रधान सुरेश नागपाल, एक नई उम्मीद संस्था प्रधान विजयंत शर्मा, भारत भूषण वधवा, नवदीप गौरव, सुमित मिढ़ा, अंकुश मोंगा, विपिन मोंगा व हैप्पी मोंगा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई