3.17 करोड़ रुपये से 13 जनवरी 2022 को बनी 6.51 किलोमीटर लंबी गंगा-खार,एसडीओ के सामने ग्रामीणों ने हाथ से खोद डाली

डबवाली। 3.17 करोड़ रुपये से 13 जनवरी 2022 को बनी 6.51 किलोमीटर लंबी गंगा-खारा सड़क टूटने पर सोमवार को बवाल हो गया।मौका देखने आए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) डबवाली के एसडीओ परमजीत सिंह भुल्लर तथा जेई अंकुर को ग्रामीणों ने टूटी रोड पर पैदल चलाया। 18 फीट चौड़ाई वाली इस सड़क का निर्माण करीब सात साल में दूसरी बार हुआ है। ग्रामीणों ने हाथों से सड़क खोदकर दिखाई तो एसडीओ को विश्वास हुआ कि निर्माण में ठेकेदार ने गड़बड़ी की है। करीब दो किलोमीटर तक चलते-चलते अधिकारी थक गए, पीछे मुडऩे लगे तो ग्रामीणों ने रोक लिया। हाथों से तीसरा गड्ढा खोदकर दिखाया तो पत्थर बाहर निकल आए। नीचे मिट्टी थी। ग्रामीणों ने पूछा कि क्या पत्थर के साथ मिट्टी का प्रयोग होता है। एसडीओ चुप्पी साध गए। ग्रामीणों ने संबंधित जेई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। निवर्तमान सरपंच पवन शर्मा, गौतम तरड़, अमर चंद, सुधीर, पाला राम, धोलू राम, भोला सिंह, लीलू राम, सुभाष बिश्नोई ने बताया कि उक्त रोड पर गंगा तथा कालुआना गांव की करीब 250 ढाणियां है। रोड पर करीब 50 पुलिया बनी हुई है। ठेकेदार ने यहां सड़क निर्माण में निम्न स्तरीय सामग्री का प्रयोग किया, वहीं पुलिया नहीं बनाई। ठेकेदार जिम्मी कुमार तथा संबंधित जेई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीओ ने कहा कि ग्रामीण जैसा कहेंगे सड़क को ठीक किया जाएगा। उसके बाद ही सील कोट की लेयर बिछाई जाएगी। ग्रामीणों के मुताबिक एसडीएम राजेश पूनिया को शिकायत करने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौका पर पहुंचे थे। ----ग्रामीणों के सवाल, एसडीओ के जवाब ग्रामीण : सड़क टूटने की क्या वजह है, आपने कोई कार्रवाई की है।
एसडीओ : सड़क टूटने की वजह ठंड है। ठेकेदार ने रात को सड़क बनाई है। नतीजा सामने है, रोड पर गड्ढे पड़ गए है। ठेकेदार जब तक सड़क सही नहीं करेगा, तब तक उसे पेमेंट नहीं करेंगे। ग्रामीण : कल से काम चल रहा है। रोड फिर टूटने लगी है, क्या इसी तरह का काम होता है।



एसडीओ : ठेकेदार सड़क को साफ किए बगैर ही मिट्टी पर सील कोट की लेयर बिछा रहा है। इस वजह से पुन: बिखर रही है। यह काम गलत है। ग्रामीण भी ध्यान रखें। गलत काम न होने दें। मुझे सूचित करें। ठेकेदार को हर हाल में सही ढंग से काम करना होगा। ग्रामीण : एक्सइएन को शिकायत की तो बोले आप ठेकेदार को परेशान कर रहे है। आपको क्या लगता है परेशान हम है या नहीं। आप भी पहली बार सड़क देखने आए हो।

एसडीओ : पता नहीं एक्सइएन कैसी स्थिति में होंगे। क्या जवाब दिया है। आपकी शिकायत जायज है। ---- मैं बयान देने के लिए अथोराइज नहीं हूं। बस यही कहूंगा कि सड़क को ठीक करवाया जाएगा। ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा। सड़क ठीक होने के बाद एटीआर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। -परमजीत सिंह भुल्लर, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ),

डबवाली ---- मेरे पास ग्रामीणों की मौखिक शिकायत आई है कि नई बनी रोड टूट गई है। शिकायत मिलते ही मैंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) के एसडीओ तथा एक्सइएन को मैसेज कर दिया था। एसडीओ ने रिपोर्ट दी है कि ग्रामीणों को संतुष्ट किया जाएगा। - राजेश पूनिया, एसडीएम, डबवाली

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई