गांव अबूबशहर के निकले मोबाइल विक्रेता से फिरौती मांगने वाले,CIA ने किया खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

Dabwalinews.com
द्वारकापुरी स्थित मोबाइल शॉप के संचालक से 10 लाख की फिरौती मांगने मामले का सीआईए पुलिस ने खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीती 3 मार्च को व्हाट्सअप के माध्यम से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जिम्मेवारी सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की टीम को को सौंपी गई थी।
सीआईए ने रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र काका सिहं, भूपेन्द्र पुत्र महाबीर सिंह निवासियान गांव अबूबशहर तथा निशांत पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अबूबशहर हाल प्रीत नगर सिरसा को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक डा. जैन ने बताया कि रविन्द्र व भूपेन्द्र को टाऊन पार्क क्षेत्र से जबकि निशान्त को हुडा सेक्टर-19 में बने फ्लैट्स के पास से काबू किया है। पुलिस अधीक्षक ने फिरौती मांगने की इस घटना को सुलझाने पर सीआईए सिरसा की पूरी टीम की प्रशंसा की व पूरी टीम को सम्मानित करने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया की आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि छट्टी कक्षा तक पढ़ा है, जबकि भूपेन्द्र 10+2 का ओपन बोर्ड का विद्य़ार्थी है। जबकि तीसरा आरोपी निशान्त 8वीं कक्षा तक पढ़ा है। डा. जैन ने बताया की तीनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड भी खगांला जा रहा है। उन्होंने बताया की पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमान्ड अवधि के दौरान इस घटना से जुङ़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

>अली अहमद का लिया सहारा

मोबाइल विक्रेता को व्हाट्सअप कॉल करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोपियों ने इस काम में अली अहमद नाम का सहारा लिया। अली अहमद खुद को अफ्रीका व पाकिस्तान का नागरिक बताया था। आरोपियों ने उससे संपर्क साधकर मोबाईल विक्रेता प्रदीप कुमार निवासी बेगू रोड सिरसा को फिरौती के लिए कॉल करवाई। आरोपियों ने फिरौती की रकम आपस में बांटने के लिए यह साजिश रची लेकिन पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के दिशा-निर्देश में सीआईए पुलिस ने पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया। आरोपियों को दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया है, जबकि अली अहमद के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप ने बढ़ाया मान

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन और उनकी टीम नित नए आयाम स्थापित करने में लगी है। जिला में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बेहतर ढंग से निभाने की दिशा में पुलिस कार्यरत है। जब-जब भी जिला पुलिस के समक्ष कोई जटिल पहेली उत्पन्न होती है, सीआईए सिरसा उसका समाधान करने में जुट जाती है। सीआईए सिरसा ने प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में हर पहेली को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। अपराधी भले ही कोई तरीका अपना लें, भले ही कहीं छिप जाए लेकिन सीआईए के हाथों से बच पाना उसके लिए नामुमकिन बन चुका है। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने अपनी कार्यशैली से न केवल पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन का विश्वास जीतने का काम किया है, बल्कि जिला पुलिस का मान भी बढ़ाया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई