मोबाइल विक्रेता से मांगी 10 लाख की फिरौती,कहा, मैं तेरा काल बोल रहा हूं, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Dabwalinews.com
द्वारकापुरी स्थित मोबाइल शॉप के संचालक से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।दहशतजदा दुकानदार की शिकायत पर शहर सिरसा पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ भादंसं की धारा 384, 506 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल विक्रेता प्रदीप कुमार निवासी एमएसजी काम्पलेक्स बेगू रोड सिरसा ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सायं 4 बजकर 6 मिनट पर उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके कहा गया कि 'मैं उसका काल बोल रहा हूं और 6 मार्च तक 10 लाख रुपये नहीं दिए तो मैं तेरी मौत बोल रहा हूं।
इस धमकी के साथ उसने वीडियो काल भी की और उसकी दुकान की वीडियो भी भेजी। धमकी से दहशतजदा मोबाइल विक्रेता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए साइबर सैल का सहारा लिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का पटाक्षेप करने का दावा किया है।
आने लगी है फिरौती की कॉल
पिछले दो-तीन माह में काल करके फिरौती मांगे जाने का सिलसिला तेज हो गया है। कुछ समय पहले पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र सुरेंद्र नेहरा को धमकी भरी कॉल आई थी। इसके बाद व्यवसायी सतीश अरोड़ा को धमकी मिलीं। उसके घर पर बकायदा पहले फायरिंग भी की गई। इसके बाद मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक को भी धमकी मिलीं। हालांकि व्यवसायी अरोड़ा के घर पर फायरिंग करने वाले गैंग और चिकित्सक को धमकी देने वाले को पुलिस गिरफ्त में ले चुकी है।
नशेड़ी की करतूत हो रही प्रतीत!
मोबाइल विक्रेता से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग करने मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि किसी नशेड़ी ने धमकी भरी कॉल की होगी। हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। बड़ी संभावना है कि किसी असंतुष्ट ग्राहक द्वारा अथवा नशेड़ी व्यक्ति द्वारा डराने-धमकाने के लिए कॉल की होगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई