लायंस क्लब डबवाली सुप्रीम द्वारा योग एवं मेडिटेशन शिविर का किया गया आयोजन
डबवाली-लायंस क्लब डबवाली सुप्रीम द्वारा महाराजा पैलेस में योग एवं मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में योग विशेषज्ञ नरेश शर्मा ने शिविर में भाग ले रहे क्लब सदस्यों व अन्य लोगों को योग व ध्यान का अभ्यास करवाया। उन्होंने सभी साधकों को विभिन्न योग व ध्यान क्रियाएं सिखाई व उनका निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। संबोधन में नरेश शर्मा ने कहा कि आज की स्ट्रेस व टेंशन भरी जिंदगी में सबके लिए योग व ध्यान करना अति आवश्यक है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शांति भी इंसान को मिलती है। क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी गुरदीप कामरा ने विचार रखते हुए कहा कि सभी को सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की आदत बना लेनी चाहिए। खुश रहो, हंसो और हंसाओं का मंत्र जीवन को खुशहाल बना देता है। अन्य लोगों ने भी अपने अनुभव सांझा किए। अंत में क्लब के प्रधान डा. अश्विनी सचदेवा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. विनय सेठी, डा. लाकेश्वर वधवा, समाजसेवी नरेश सेठी, पवन वर्मा, आशु मैहता सहित क्लब सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment