अबुबशहर पक्का मोर्चा पर आज सांसद सुनीता दुग्गल और प्रधानमंत्री मोदी का फूंका पुतला
Dabwalinews.com
अमृतसर जामनगर निर्माणाधीन हाईवे में विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आज गांव अबूबशहर वीआरसी प्लांट के सामने पांचवें दिन पक्का मोर्चा जारी है।किसानों ने गत दिवस देर रात्रि डबवाली गांव के साथ-साथ अनेक जगह अवैध सिंचाई खालो के निर्माण को रुकवाया था और उपखंड अधिकारी ने आश्वस्त भी किया की सोमवार को चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के साथ बैठक होगी और आंदोलनरत किसानों के अनुसार ऊंचाई चौड़ाई को ध्यान में रखते हुए खाल बनाए जाएंगे लेकिन सत्ता से संरक्षण प्राप्त ठेकेदारों ने आज सुबह फिर जबरन कार्य शुरू कर दिया है। काॅ राकेश फगोडि़या,जसवीर भाटी,दयाराम उलाणिया ने संयुक्त रूप से कहा कि आज मोर्चे पर सांसद सुनीता दुग्गल और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका गया। निर्माणाधीन हाईवे में भूमि अधिग्रहण के बाद किसान एक लंबे अरसे से पुनर्वास, उचित मुआवजे, सर्विस रोड, सिंचाई खालो और विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन आज तक सांसद सुनीता दुग्गल ने एक बार भी किसानों के मुद्दों को लेकर सदन में आवाज नहीं उठाई यहां तक की मीडिया में एक बयान देना भी उचित नहीं समझा। किसानों ने कहा कि अगर जायज मांगों को नहीं माना गया तो भविष्य में दुग्गल के साथ-साथ सत्ता में बैठे जजपा और भाजपा के नेता जब गांव आएंगे तो लगातार पुरजोर विरोध करेंगे। किसानो ने कहा कल मोर्चे से नितिन गडकरी के पुतले की गांव अबूबशहर इंदिरा गांधी नहर के पुल तक शव यात्रा निकालकर नहर में पुतले का विसर्जन करेंगे किसानों ने कहा कि कल चंडीगढ़ मीटिंग में एनएचएआई के अधिकारियों ने अगर ड्राइंग में बदलाव नहीं किया और नौ गांव के तमाम किसानों के बाकी अवार्ड एक साथ नहीं आए तो उग्र आंदोलन करेंगे आज मोर्चे पर काॅ राकेश फगोडि़या, शिवचरण नंबरदार,दयाराम उलाणिया,मोहनलाल भाभूं,अजय भाटी,राजीव घोडे़ला, अजनीश कनेडी, जसकरण सिंह जस्सी और सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment