डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने चौटाला व देसुजोधा गांवों को नशा मुक्त करने के लिए लिया गोद
Dabwalinews.com
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों एवं अपराधिक किस्म के लोगों पर और अधिक प्रभावी ढंग से शिंकजा कसने के लिए डबवाली डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने गांव चौटाला तथा देसू जोधा को पूरी तरह नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने के लिए गोद लिया है।इसी अभियान के तहत आज गांव देसूजोधा में विशेष कोंमबिग व सर्च अभियान चलाया गया। इन दोनों गांव में डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में जहां मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा वहीं आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक कर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग लिया जाएगा। आज डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में गांव देसू जोधा में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी डबवाली सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को गांव देसू जोधा का प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा उनकी सहायता के लिए देसू जोधा पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामचंद्र को भी सह प्रभारी बनाया गया है।इस अवसर पर शहर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सदर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवीलाल, कालांवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ,डबवाली महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा सोढी तथा गोरीवाला ,देसू जोधा व गोल बाजार पुलिस चौकियों के इंचार्ज व भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में गांव देसूजोधा तथा साथ लगती कॉलोनियों व ढाणियों में नशे व अपराधिक गतिविधियों मैं शामिल रहे लोगों के खिलाफ विशेष कोम्बिंग व सर्च अभियान चलाया । इस संबंध में जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि इस अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी व अपराधिक गतिविधियों में पिछले 10 साल के समय के दौरान पकड़े गए लोगों के घरों पर रेड करके तलाशी ली गई पर्चे अजनबी भी काटे गए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है विभिन्न प्रकार के नशे बेचने वाले तथा अपराधी किस्म के लोगों पर शिकंजा कसना और उन पर पैनी नजर रखना । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि इस अभियान के दौरान गांव में जो लोग बाहर से आकर यहा काम कर रहे हैं उनकी पूरी तरह तस्दीक की जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे जिला पुलिस के अभियान में पूरा सहयोग करें नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक होकर पुलिस को दे ,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उप पुलिस अधीक्षक डबवाली कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में चलाए गए इस सर्च अभियान में पुलिस की 4 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के उपरांत गांव देसूजोधा में सभी पुलिस पार्टियों द्वारा सेवा सुरक्षा और सहयोग का भी संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आमजन से आह्वान किया गया कि गैरकानूनी धंधा करने वालों की पुलिस को सूचना दें और पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सहयोग कर नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने में संपूर्ण सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment