किसानों के सरंचना अवार्ड,खालों व अंडरपास को लेकर एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर से मिले अमित सिहाग

अधिकारी ने विधायक मांगो को जायज बताते हुए जल्द समाधान का दिया आश्वासन,कांट्रेक्टर को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Dabwalinews.comभारतमाला सड़क योजना के तहत अधिकृत की गई जमीनों के सरंचना अवार्ड,खालों, अंडरपास आदि मांगों को लेकर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज चंडीगढ़ में एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर राकेश सिंह से मुलाकात की व किसानों की मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।सिहाग ने सौंपे मांगपत्र के माध्यम से कहा कि भारतमाला सड़क योजना के तहत किसानों के जो खाले बनाए जा रहे हैं वह बहुत ही छोटे और 90 डिग्री के आकार पर बनाए जा रहे हैं जो किसी भी कीमत पर किसानों को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव चौटाला में जिस प्रकार से 7*7 फिट के खाले बनाये गए हैं उसी अनुसार सभी गांवों में खाले बनाये जाएं व जहां कच्चे खाले बने हुए हैं, उसी जगह पर बनाये जाएं।
विधायक ने एनएचएआई अधिकारी से कहा कि भारतमाला योजना के अंतर्गत बन रहे अंडर पास का साइज भी किसानों की कंबाइन, ट्रैक्टर ट्राली आदि को ध्यान में रखते हुए 7 मीटर चौड़ा और साढ़े 4 मीटर ऊंचा रखा जाए ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
अमित सिहाग ने कहा कि भारतमाला योजना के चलते जिन किसानों की जमीनें दो भागों में बंट रही हैं उन्हें सर्विस रोड भी जाए या अंडरपास देकर आने जाने का रास्ता दिया जाए।
उन्होंने अधिकारी को बताया कि अभी तक किसानों को ढाणी, ट्यूबवेल, पेड़, डिग्गी,बाग आदि सरंचना के पैसे नहीं मिले हैं अतः तत्काल संरचना अवार्ड किसानों के खाते में डाला जाए व किसानों को अवार्ड राशि देने के बाद 6 महीने का समय दिया जाए ताकि वे नया मकान बना सकें।
विधायक ने कहा कि चैनल नंबर 45850 पर रास्ता सरकारी है और तीन ढाणियों का रास्ता है जो कि गांव अबूबशहर से जुड़ता है।उन्होंने कहा कि एनएचआई सर्विस रोड देकर ढाणियों को सकताखेड़ा के साथ जोड़ना चाहती है जबकि किसान चाहते हैं कि उन्हें उपरोक्त रास्ते पर ही अंडरपास बना कर दिया जाए।
एनएचएआई के आरओ ने विधायक द्वारा रखी गयी मांगों को जायज बताते हुए सहमति जताई और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने विधायक को उनकी उपरोक्त मांगों का जल्द उचित समाधान करने का विश्वास दिलाया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई