आरटीआइ से हुआ मामले का बड़ा खुलासा फर्जी ढंग से करवाया संजय हिटलर ने शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण
डबवाली। गांव चौटाला के कांग्रेसी नेता संजय सिहाग द्वारा फर्जी ढंग से शस्त्र लाइसेंस रिन्यू करवाने का का मामला प्रकाश में आया है और इसका खुलासा एक शिक्षक द्वारा लगाई गई आरटीआई से हुआ है।डबवाली सदर थाना पुलिस ने गांव चौटाला निवासी कांग्रेस नेता संजय सिहाग उर्फ संजय हिटलर के खिलाफ फर्जी शस्त्र लाइसेंस रिन्यू करवाने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि हिटलर के शस्त्र लाइसेंस की अवधि वर्ष 2000 में समाप्त हो गई थी। वह फिरोजपुर (पंजाब) तथा कठुआ (जम्मू कश्मीर) अथारिटी की मुहर लगाकर फर्जी तरीके से लाइसेंस नवीनीकरण करता रहा। इसका खुलासा सिरसा की अग्रसैन कालोनी निवासी प्रिंसिपल करतार सिंह ने किया। करतार सिंह ने संजय के शस्त्र लाइसेंस संबंधी आरटीआइ लगाई थी। शिकायतकर्ता के करतार सिंह के रानियां के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं और वे यदाकदा जनहित के मुद्दों जन सूचना का अधिकार 2005 के तहत आरटीआई के माध्यम से उठाते रहते है। वर्ष 2000 में संजय के शस्त्र लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी। उसने तत्कालीन एसएसपी, जिला उपायुक्त, डबवाली के तत्कालीन एसडीएम तथा डीएसपी को शिकायत दर्ज करवाकर कहा था कि उसके पास नाजायज असला है। अधिकारियों ने कोई गौर नहीं किया। बल्कि मामले को दबाते रहे। उसने आरटीआइ के जरिए साक्ष्य जुटाए। कालांवाली के तत्कालीन एएसपी ने इस संबंध में एफआइआर की सिफारिश की थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने आखिरी बार जनवरी 2021 में शिकायत दर्ज करवाई थी। संजय के साथ-साथ उक्त अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया:डीएसपी डबवाली
इस विषय को लेकर डीएसपी कुलदीप बैनीवाल से बात कि तो उन्होंने ने बताया कि जांच में सामने आया कि संजय हिटलर का शस्त्र लाइसेंस 19 जून 1985 को एसडीएम डबवाली ने जारी किया गया था। जिसका नवीनीकरण जिलाधीश सिरसा की रिपोर्ट अनुसार वर्ष 2000 तक एसडीएम डबवाली से होना पाया गया। जिलाधीश फिरोजपुर (पंजाब) की रिपोर्ट अनुसार उक्त लाइसेंस का नवीनीकरण बारे गोला बारुद रजिस्टर के क्रम संख्या आर-61 में एक प्रविष्टि प्रतीत है। लेकिन काफी तालाश के बार रजिस्टर नहीं मिला। संबंधित अथारिटी ने सत्यापन करना संभव नहीं बताया। वहीं जिला एवं कलक्टर श्रीगंगानगर के अनुसार उक्त लाइसेंस का नवीनीकरण 14 जून 2009 तक किया गया है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट कठुआ ने 20 अप्रैल 2022 को रिपोर्ट दी कि कठुआ में नवीनीकरण नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि तीन अथारिटी से रिपोर्ट मिलने के बाद एडीए का मार्गदर्शन मांगा गया था। एडीए की रिपोर्ट के बाद चौटाला निवासी संजय हिटलर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment