डॉ के वी सिंह व विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में आयोजित डबवाली कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सांसद दीपेंदर हुड्डा
Dabwalinews.com
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर केवी सिंह और विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में डबवाली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विशेष रूप से शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।इस अवसर पर अपने संबोधन में हल्का विधायक अमित सिहाग ने कहा कि आज हरियाणा में जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है और हर तरफ महंगाई की मार है। डीजल और पेट्रोल की कीमती आसमान को छू रही है।उन्होंने कहा कि ऐसा कोई वर्ग जैसे कि किसान, मजदूर या सरकारी कर्मचारी नही है जो अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठकर धरना प्रदर्शन ना कर रहा हो। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है और सरकार की लोक मारू नीतियों के चलते हरियाणा नंबर वन से बहुत पिछड गया है। सिहाग ने रेलवे से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सांसद को एक मांग पत्र भी सौंपा जिस पर सांसद ने उनकी आवाज को राज्यसभा में बुलंद करने का विश्वास दिलाया।
अमित सिहाग ने सांसद के समक्ष डबवाली अग्निकांड स्मारक स्थल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करवाने के लिए राज्यसभा में आवाज उठाने के लिए निवेदन किया जिसको सांसद द्वारा मानते हुए जल्द ही राज्यसभा में आवाज उठाकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर केवी सिंह ने कहा कि हुड्डा सरकार के जाने के बाद महंगाई ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खास तौर पर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है व किसानों के साथ झूठे वायदे किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जवानी बेरोजगारी की तरफ जा रही है और रोजगार होने के कारण युवा नशे की गर्त में गिरते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा राज में नारा हुआ करता था कि हुड्डा तेरे राज में जीरी गई जहाज में। उस टाइम किसान खुशहाल हुआ करता था, रोजगार के अवसर बहुत होते थे लेकिन आज उसके विपरीत किसानी और जवानी दोनों का बुरा हाल है।
डॉक्टर केवी सिंह ने जनता से अपील की कि फिर से हरियाणा और देश में कांग्रेस का राज लाया जाए ताकि हर तरफ खुशहाली हो सके। उन्होंने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को विश्वास दिलाया कि डबवाली हल्के से आगामी 29 तारीख को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा में हर व्यक्ति मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान है और सरकार से छुटकारा जाता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों के कारण घर का गुजारा चलना भी मुश्किल हो गया है,इसलिए विपक्ष का फर्ज बनता है कि वो सरकार की लोक मारू नीतियों के खिलाफ आवाज को बुलंद करे और इसके लिए ही चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उसी कड़ी में जिला फतेहाबाद में 29 तारीख को कार्यक्रम का आयोजन है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का निमंत्रण दिया ताकि सरकार के खिलाफ जनता की आवाज को मजबूती से उठाया जा सके। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद सांसद ने अग्निकांड स्मारक स्थल पर भी गए और निरीक्षण किया। मंच का संचालन निवर्तमान पार्षद विनोद बंसल ने किया।
No comments:
Post a Comment