अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई डबवाली द्वारा आज मातृ दिवस के अवसर पर गऊसेवा कर मातृ दिवस मनाया गया

Dabwalinews.com
अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई डबवाली द्वारा आज मातृ दिवस के अवसर पर गऊसेवा कर मातृ दिवस मनाया गया।समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल के नेतृत्व में आज युवाओं ने स्थानीय गौशाला पहुंचकर गऊसेवा की व उसके पश्चात हरा चारा, सब्जी डाल कर गऊओं को भोजन करवाया। इस मौके पर नवदीप बंसल ने समस्त मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि गऊ सेवा भारतीय परम्परा का हिस्सा रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने गऊमाता की दिल से सेवा की और वहां के सात्विक माहौल में समय व्यतीत किया। नवदीप बंसल ने कहा कि गऊ सेवा भारतीय परम्परा का हिस्सा रही है। हमारे धर्म में गऊ को माता का दर्जा दिया गया है। आज भी हमारे घरों में गाय की रोटी राखी जाती है। कई स्थानों पर संस्थाएं गौशाला बनाकर पुनीत कार्य कर रही है, जो कि प्रशंसनीय कार्य है। विधानसभा अध्यक्ष जिम्मी बंसल ने कहा कि यांत्रिक कत्लखानों को बंद करने का आंदोलन, मांस निर्यात नीति का पुरजोर विरोध एवं गौ रक्षा पालन संवर्धन हेतु सामाजिक धार्मिक संस्थाएं एवं सेवा भावी लोग लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दु:खद है कि आज लोग गाय को आवारा भटकने के लिए बाजारों में छोड़ देते है। उन्हें इनके भूख प्यास की कोई चिंता ही नहीं होती। लोगों को चाहिए की यदि गाय पालने का शौक है तो उनकी देखभाल भी आवश्यक है, क्योंकि गाय हमारी माता है एवं गौ रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। इस दौरान गऊ सेवा करने पहुंची टीम, नंदी गौशाला की कार्यकारिणी द्वारा की गई वहां की व्यवस्था से बहुत प्रभावित हुई। इस मौके पर युवा शहरी अध्यक्ष संयम जिंदल ने अग्रवाल वैश्य समाज की तरफ से सर्वसमाज से अनुरोध किया की सभी व्यक्ति गौशालाओं में बड़ चडकऱ अपना योगदान दे और पुण्य के भागी बने, क्योंकि गऊ माता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जिम्मी बंसल, महासचिव विक्की सिंगला, लवली गुप्ता, विक्रम सिंगला, सुनील बंसल, मनोज मंगल, शहरी युवा अध्यक्ष संयम जिंदल, युवा महासविच मोहित बागड़ी, प्रचार सचिव सचिन बंसल, उप्रपधान जश्र गर्ग, संयुक्त सचिव करण गर्ग सहित अनेक युवा साथी मौजूद रहें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई