वार्ड 17 में नुक्कड़ सभा करने पहुंचे डॉ. अजय सिंह चौटाला हुआ भव्य स्वागत
डबवाली। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला वार्ड नंबर 17 में जजपा-भाजपा के पार्षद पद के सांझे उम्मीदवार संदीप शर्मा पुत्र समाजसेवी राकेश शर्मा (शर्मा स्वीट्स वाले) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।इस मौके उनके साथ जजपा-भाजपा चेयरमैन पद के सांझे उम्मीदवार प्रवीण कुमार सोनी, जजपा के जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा, प्रैस प्रवक्ता रणदीप सिंह मट्टदादू सहित कई अन्य पदाधिकारी व नेतागण साथ थे। डॉ. चौटाला ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राकेश शर्मा का परिचय करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्हें इस वार्ड के लोग ही नहीं बल्कि शहर का बच्चा-बच्चा जानता है।उनके बेटे संदीप शर्मा ने उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए राजनीति के क्षेत्र में एक कदम बढ़ाया है। इससे पहले भी शर्मा परिवार वार्डवासियों की सेवा करता आ रहा है और आगे भी यह परिवार समाज की सेवा के लिए सदैव तैयार है। उन्होंने वार्डवासियों से संदीप शर्मा के चुनाव चिन्ह छतरी का बटन दबाने की अपील की। इस मौके नरेंद्र सिंह बराड़, पवन सोनी, सुखजिंदर सिंह बराड़, सरवन सिंह बराड़, जगबीर सिंह बराड़, शंभू नाथ शर्मा, गुरबचन सिंह, सूरज कुमार, सुरेंद्र खरब, राहुल, नायब सिंह, मंगल सिंह, लवली, दया किशन, गुरतेज सिंह, चाहत बंसल, दीप यमन, मंजू अग्रवाल, कलावती देवी, गुड्डी देवी देवी, रानी, शंभू सिंगला, राजेंद्र, वेद प्रकाश, परमजीत कौर, सरोज रानी, सोमा रानी, रीता सहगल, उषा रानी, पूनम, सुख देवी, मोनिका शर्मा, रमाकांत शर्मा, सोनिया शर्मा, कमल शर्मा, खुशी, भावना, परमजीत, राजनदीप, परमजीत कौर सहित अन्य कार्यकर्ता व वार्डवासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment