कृषि नलकूपों की लाइट 8 घंटे करने,अघोषित कटों से निजात की मांग को लेकर चौटाला बिजली घर में किसानों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जेई राजकुमार के मार्फत बिजली मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Dabwalinews.com
चौटाला बिजली घर में आज कृषि नलकूपों के लिए लाइट 8 घंटे उपलब्ध करवाने और ग्रामीण क्षेत्र में अनेक अघोषित कटों से निजात दिलवाने की मांग को लेकर एसडीओ दफ्तर में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के बाद उपमंडल अधिकारी की अनुपस्थिति में जेई राजकुमार के मार्फत बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। काॅमरेड राकेश फगोडि़या,नत्थू राम भारुखेडा़ ने संयुक्त रूप से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक अघोषित कट लगाकर सरकार सोतेला व्यवहार कर रही हैं और ग्रामीणों द्वारा बिजली घर में फोन करने पर कुछ हठ धर्मी अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जाता है। किसान नेताओं ने कहा कि कृषि नलकूपों की विद्युत भी राज्य सरकार गत कई माह से मात्र 5 घंटे देकर खेती किसानी को उजाड़ने पर तुली हुई है। कृषि नलकूपों की 5 घंटे लाइट में भी कट लगाए जाते हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के पास संघर्ष के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। फगोडि़या ने कहा कि आज हमने ज्ञापन में दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है की अगर जल्द उक्त मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो इलाके का किसान नौजवान एकजुट होकर आंदोलन का रूख अख्तियार करने पर मजबूर होगा उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बिजली घर की घेराबंदी करेगें जिसकी समस्त जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। आज के प्रदर्शन में विनोद सुथार,विनोद स्वामी,भीम स्वामी,पवन शर्मा,कुलदीप,ओम साहरण मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई