टेकचंद छाबड़ा के चुनाव कार्यालय में पहुंची इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला, बोले-तुरंत प्रभाव से किया जाएगा नगर परिषद कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का काम D

Dabwalinews.com
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार टेकचंद छाबड़ा के चुनाव कार्यालय में सोमवार को इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।अपने संबोधन में सुनैना चौटाला ने कहा कि टेकचंद छाबड़ा के चेयरमैन बनते ही नगर परिषद कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का काम तुरंत प्रभाव से किया जाएगा।
इसके अलावा नशा बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से बचाया जा सके। सुनैना चौटाला ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वोटर को शहर का विकास जीत के उपहार स्वरूप लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो का चेयरमैन ही नहीं बल्कि वार्ड पार्षद भी जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि बुजुर्गों ने सभी को विजयी होने का आशीर्वाद जो दिया है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंचकर प्रत्येक वोटर से संपर्क करें और चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा के चुनाव चिन्ह ऐनक का बटन दबाने की अपील करें ताकि डबवाली शहर का विकास हो सके। इसके साथ ही इनेलो समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की भी अपील करें। इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 4 की महिला उम्मीदवार मोनिका के आवास पर पहुंचकर महिलाओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके उनके साथ चेयरमैन प्रत्याशी टेकचंद छाबड़ा, इनेलो के शहरी प्रधान संदीप गर्ग, महेंद्र डूडी, सुरेश सोनी आदि साथ थे। उन्होंने कहा कि वार्ड की उन्नति चाहिए तो मोनिका को वोट दें, क्योंकि यही सही उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि टेकचंद छाबड़ा के चेयरमैन तथा मोनिका के पार्षद बनने पर पहली कलम से काटे गए पीले एवं गुलाबी कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को एनओसी और एनडीसी लेने के लिए न तो नगर परिषद के चक्कर लगाने होंगे और न ही इंतजार करना पड़ेगा। आप लोगों के ये कार्य तुरंत प्रभाव से होंगे। इस मौके विष्णु सरपंच, पूर्व पार्षद पवन बांसल सहित काफी संख्या में वार्डवासी महिलाएं मौजूद थी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई