विनोद बंसल के चैयरमेन बनने की आहट से भ्रष्टाचार हुआ चिंतित: अमित सिहाग
अगर जनता ने चेयरमैन पद की कलम मुझे सौंपी तो डबवाली शहर की बदल दूंगा नुहार: विनोद बंसल
Dabwalinews.com
आगामी नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर ज्यों-ज्यों चुनाव प्रचार बढ़ता जा रहा है त्यों त्यों कांग्रेस समर्थित चेयरमैन पद के उम्मीदवार विनोद बंसल के साथ आम जनता का जुड़ाव बढ़ता ही जा रहा है उनका काफिला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
आज अपने चुनाव प्रचार के तहत विनोद बंसल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के साथ वार्ड नंबर 2 व वार्ड नंबर 19 की गलियों में डोर टू डोर अभियान चलाकर जनता से वोटों की अपील की।लोगों द्वारा मिल रहे हैं भारी जनसमर्थन से विनोद बंसल की एकतरफा जीत दिखाई देने लगी है।
डोर टू डोर अभियान के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ के वी सिंह, हल्का विधायक अमित सिहाग व विनोद बंसल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मीटिंग में बोलते हुए हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि ईमानदार छवि के कांग्रेस समर्थित चेयरमैन के उम्मीदवार विनोद बंसल के चेयरमैन बनने की उम्मीद बढ़ जाने से और उनकी बेदाग छवि के चलते उनके चेयरमैन बनने की आहट को देखते हुए डबवाली नगर परिषद में भ्रष्टाचार भी चिंतित होने लगा है। उन्होंने बताया कि सूत्रों से उन्हें जानकारी मिली है कि नगर परिषद के कर्मचारी भी विनोद बंसल के खिलाफ जबरदस्त प्रचार चला रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अगर विनोद बंसल चुनाव जीतकर चेयरमैन बनके नगर परिषद में आ गए तो वह भ्रष्टाचार पर पूर्णतया अंकुश लगा देंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़ा सबसे बड़ा शुभ संकेत है कि विनोद बंसल की छवि को देखते हुए खुद भ्रष्टाचारियों के बीच में डर का माहौल है।
सिहाग ने कहा कि विनोद बंसल जी को लोग टेक्निकल टेक्निकल मैन के नाम से जानते हैं और बतौर पार्षद नगर परिषद में काम करने का उनके पास लंबा तजुर्बा है।उन्होंने कहा कि बेदाग छवि वाले विनोद बंसल को अगर जनता चुनाव जीताकर नगर परिषद में बतौर चेयरमैन भेजती है तो वे विनोद बंसल को अपने साथ लेकर शहर की नुहार बदलने का काम करेंगे।
वार्ड नंबर 19 में डोर टू डोर अभियान करते हुए वोटों की अपील करते बंसल ने लोगों को बताया कि उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के सहयोग से शिवनगर को इकवायर होने से बचाया और उसके डॉ के वी सिंह के सहयोग से इसको अप्रूव करवाने का काम किया। उन्होंने लोगों को बताया कि विधायक सिहाग व केवी सिंह के प्रयासों से इस वार्ड में सीवरेज का काम चल रहा है और जल्द काम पूरा होने के बाद वह यहां पर सीवरेज लाइन और पानी की पाइप लाइन बिछा गलियों को पक्का करवाने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें एक मौका देती है तो वह एक सच्चा सेवक बन के शहरवासियों के हित में काम करेंगे ।
No comments:
Post a Comment