health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
शहर की छोटी सरकार की चाबी दुष्यंत चौटाला के हाथ मे सौंपो , क्योकि जब चेयरमैन घर का होगा तो विकास कार्ये भी तेजी से होंगे : दिग्विजय चौटाला
Dabwalinews.com
निकाय चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को जेजेपी के प्रधान महासचिव व पार्टी के स्टार प्रचारक दिग्विजयसिंह चौटाला ने शहर का तूफानी दौरा करते हुए जेजेपी - भाजपा के चेयरमैन पद के सयुक्त प्रत्याशी व पार्षद पद के प्रत्याशियों का धुआंधार प्रचार किया और आमजन से मुलाकात वोट देने की अपील की।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जेजेपी प्रवक्ता रणदीप मटदादू ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिग्विजय सिंह चौटाला ने चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण सोनी व जेजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में वार्ड न- 1,3, 5,6,7,8 ,9,11,15,19 में आयोजित जनसभाओं में वार्डवासियों से वोटों की अपील की। उनके तूफानी प्रचार व मीठी बोली के चलते आमजन में उनकी एक अलग ही पहचान बनी हुई है , जिसके चलते चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण सोनी व अलग अलग वार्डों में पार्षद पद के उम्मीदवारों की स्तिथि बेहद मजबूत हुई है। जहां भी जिस वार्ड में वो गए वहां वार्डवासियों ने उन्हें भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण सोनी के लिए लोगों के बीच जाकर जन सहयोग मांगा और पार्टी व उमीदवारों के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़ाया ताकि उन्हें रिकार्ड तोड़ जीत हासिल हो। इस मौके पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए दिग्विजयसिंह चौटाला ने कहा की आपने कॉंग्रेस की कारगुजारियों को देखा ही है, पहले शहरवासियों ने शहर की छोटी सरकार की जिम्मेदारी कॉंग्रेस को सौंपी थी , लेकिन किस तरह उनके ही प्रधान ने कमीशन खोरी की बात उजागर की और बताया कि कैसे उनको कमीशन के लिए परेशान किया और बाद में कुर्सी से हटाया। क्योकि कॉंग्रेस के कार्येकाल में बिना रिश्वतखोरी के कोई काम नही हुआ , चाहे वो एनओसी हो या डेवेलपमेंट के कोई अन्य कार्ये। उन्होंने कहा कि इनेलो का भी कोई आधार नही वो केवल एक विधायक की पार्टी है जो शहर के विकास हेतु कोई ग्रांट भी मंजूर नही करवा सकेगा। उन्होंने कहा कि आपका अपना भाई , बेटा दुष्यंत चौटाला आपकी आवाज बुलन्द करने के लिए उपमुख्यमंत्री के पद पर बैठा है और उसका एक ही सपना है कि हल्के का चहुँमुखी विकास हो सके। और ये तभी होगा जब आप शहर की छोटी सरकार की चाबी दुष्यंत चौटाला के हाथ मे सोपेंगे क्योकि जब चेयरमैन घर का होगा तो विकास कार्ये भी तेजी से होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के अढ़ाई साल बीत चुके हैं और अढ़ाई साल बाकी है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि एक बार शहर की छोटी। सरकार में भी भागीदारी दिलवाओ फिर देखो शहर का कैसे विकास व सौन्दर्यकरण होता है , क्योकि उनका सपना है कि वें अपनी इस जन्मभूमि के विकास हेतु कुछ कर सकें उन्होंने कहा कि पूर्व में नगरपरिषद में काबिज प्रधान व पार्षदों की कारगुजारियों से आप सब वाकिफ है क्योंकि वहां कैसे कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार का बोलबाला था , लेकिन अब ऐसा नहीं होगा , आप गठबंधन के चेयरमैन व पार्षदों को जीता कर भेजो तब देखना की शहर के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी और आपको एक साफ सुथरी व्यवस्था व भ्रष्टाचार मुक्त कार्येप्रणाली प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रवीण सोनी व उनका परिवार स्वच्छ व बेदाग छवि का परिवार है , अब आप इसे चेयरमैन बनाकर भेजो तो प्रवीण सोनी ने पहले पार्षद के तौर पर 5 वर्ष सेवा की और अगले 5 वर्ष पूरे शहर की सेवा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगा। इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां , प्रदेश कार्येकारिणी सदस्य रणवीर राणा ने भी सम्बोधित किया इस मौके पर जोन 1 अध्यक्ष मनजीत सरपंच , जोन 2 अध्यक्ष भीम सहारण , नरेन्द्र बराड़ , शहरी युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा , हरबंस भीटीवाला , अमरनाथ बागड़ी , ललित बाँसल , आशीष शर्मा , विक्की वर्मा , अशोक बीकेओ , रमेश गोयल काला प्रधान , अशोक गुप्ता , राकेश शर्मा , सुखविंद्र सरां , मदन लाल गुप्ता , रोशन मोंगा , अशोक गर्ग , विजय तायल , राजबहादुर सिंह , सुरेन्द्र छिन्दा , हरमेश सोनी , प्रेम बहल , विजय पटवारी , आत्मा राम , रतन लाल सेठी , जसवीर बैटरी वाले , कमल गर्ग , विजय धालीवाल , राकेश ज़िन्दल , विजय बाँसल काका , सुरेंद्र ग्रोवर , नरेश मामू , सतपाल चावला , जोगा सिंह , राकेश बच्ची , गुरलाल सिंह , विपिन गर्ग , ओम खरोड़ , गुरलाल मान , अरुण गर्ग , शालु इलेक्ट्रिक , तालिब पुहाल , अशोक कनवाडिया , राकेश धौलपुरिया , बूटा किंगरा , जगसीर बराड़ , जगजीत बराड़ , निशांत बहल , धन्ना सिंह , दयानन्द जलंधरा , कुलदीप किंगरा , ओम प्रकाश ठाकुर, रामकुमार डाबी , रवि सचदेवा , सिदार्थ शर्मा शिंटू , शुभम आरओ , साहिल सिंगला , सुमित छाबड़ा , यशपाल खत्री , सन्दीप शर्मा , अंकित कामरा , केशव गर्ग , जयभारत , कृष्णा पुहाल , शिमला देवी , बॉबी छाबड़ा , राजिंदर खुड़ियाँ , रानी देवी , सुमन सोनी , कंचन , मधु रानी , शाइना , रजनी , ममता बाल्मीकि , शबनम , अजय मावर , विक्रम सहित अन्य मौजूद थे।
Related Posts
शहर की छोटी सरकार की चाबी दुष्यंत चौटाला के हाथ मे सौंपो , क्योकि जब चेयरमैन घर का होगा तो विकास कार्ये भी तेजी से होंगे : दिग्विजय चौटाला
Reviewed by DabwaliNews
on
12:30:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment